×

PAK क्रिकेट में सैलरी को लेकर छिड़ा विवाद,  PCB से खिलाड़ियों की ने की  ये अपील
 

 

जयपुर  स्पोर्ट्स डेस्क।।  पाकिस्तान  क्रिकेट में  कोई न कोई विवाद चलता ही रहता है । अब खिलाड़ियों की सैलरी को लेकर विवाद छिड़ गया है। दरअसल  पाकिस्तान  के कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर  मोहम्मद रिजवान  , ऑलराउंडर हसन अली   और तेज  गेंदबाज  शाहीन अफरीदी ने अपने बोर्ड से मैच फीस बढ़ाने की गौहार लगाई है

Virat Kohli  ने अपनी लेडी लव  Anushka Sharma को लेकर  किया बड़ा खुलासा
 


। ख़बरों की माने तो इन चार खिलाड़ियों ने बोर्ड के  एक सीनियर  अधिकारी से कहा कि  उनकी मैच  फीस में  संशोधन किया जाना चाहिए । बता दें कि इन चारों   खिलाड़ियों को हाल ही में  अनुबंध में 'ए' ग्रेड में  रखा गया था। रिपोर्ट की माने तो  ये खिलाड़ी इस बात को लेकर नाखुश हैं कि नए केंद्रीय अनुबंध में उनकी टेस्ट, वनडे और टी 20 की मैच फीस नहीं बढ़ाई गई है।

 IND VS ENG  लॉर्ड्स टेस्ट से पहले भारत और इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका,  काटे गए WTC प्वॉइंट्स
 


गौरतलब हो कि  पीसीबी ने  2021-22 सीजन के लिए  जुलाई में प्रदर्शन के आधार पर अलग- अलग वर्गों में   20 खिलाड़ियों को केंद्रीय   अनुबंध सौंपा था, पर सभी वर्गों के  तहत मैच फीस समान थी।वैसे अब यह देखने वाली बात रहती है कि  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने इन खिलाड़ियों पर गौर करता है या नहीं ।

IND VS ENG लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इन तीन बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया 
 

और साथ ही   मैच फीस में बढ़ौतरी की जाती है या नहीं, यह तो देखने वाली बात रहती है। गौर किया जाए तो पाकिस्तान   खिलाड़ियों की अपेक्षा    भारतीय खिलाड़ियों को काफई पैसा मिलात है।  बीसीसीई  ए प्लस वर्ग के खिलाड़ियों और  7 करोड़ और   ग्रेड ए के खिलाड़ियों को   5 करोड़ रूपए सलाना देता है।यही नहीं मैच फीस के रूप में  भी खिलाड़ियों को मोटी रकम दी जाती है।