Chris Gayle का फिर आया तूफान, इस लीग में खड़े-खड़े लगा दी छक्कों की हैट्रिक, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज के 43 वर्षीय धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल का एक बार फिर मैदान पर जलवा देखने को मिल रहा है। यूनिवर्स बॉस इन दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश कर रहे हैं। गगनचुंबी छक्के जड़ने में माहिर क्रिस गेल ने एक फिर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस का जमकर मनोरंजन किया है। बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट में सोमवार के दिन एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंटस् के बीच मैच खेला गया ।
LLC 2023: गौतम गंभीर और शाहीद अफरीदी की टीम के बीच होगी टक्कर, जानिए कब-कहां और कैसे मैच देखें लाइव
इस मैच में क्रिस गेल ने एक बार फिर पुराने में अंदाज में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया । क्रिस गेल ने बस 23 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी इस छोटी से पारी में छक्कों से महफिल लूटी ली । उन्होंने ऐसे जबरदस्त शॉट लगाए हैं कि फैंस भी स्टेडियम में उछल पड़े। दोहा में बारिश की वजह से मुकाबला 10 ओवर का कर दिया गया ।
WTC 2023 Final को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया में से कौन जीतेगा खिताब
मैच में टॉस जीतकर एशिया लायंस ने पहले खेलते हुए मिस्बाह उल हक के 19 गेंदों में 44 और दिलशान के 24 गेंदों पर 432 रनों की पारी के बदौलत 99 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी वर्ल्ड जायंट्स की ओर से धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल ने विरोधी टीम की हालात खराब कर दी।
चौथा ओवर लेकर तिलकरत्ने दिलशान पर क्रिस गेल ने जमकर हमला बोला ।इस दौरान पहली तीन गेंदों पर छक्कों की हैट्रिक लगा दी । गेल ने पहली गेंद को मिड विकेट स्टैंड भेजा , दूसरी गेंद को लॉन्ग ऑन स्टैंड में एक और छक्का लगाया। वहीं तीसरी गेंद छक्के के लिए लॉन्ग ऑन स्टैंड्स में पहुंचाई ।हालांकि वर्ल्ड जायंट्स यह मैच नहीं जीत सकी और उसे 35 रनों से हार मिली।
Oscar जीतने वाले 'नाटू-नाटू' सॉन्ग पर Ashwin-Jadeja भी जमकर झूमे, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल