×

Cheteshwar Pujara ने बनाएंगे यह बड़ा महारिकॉर्ड, तीसरे टेस्ट में AUS के खिलाफ करेंगे बड़ा कारनामा
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के तहत भारत के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। लेकिन अब तीसरे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा से दमदार प्रदर्शन की आशा की जा रही है। तीसरे टेस्ट मैच इंदौर में खेला जाएगा, जहां चेतेश्वर पुजारा के पास महारिकॉर्ड बनाने में का मौका भी रहने वाला है।

IND VS AUS: इंदौर टेस्ट के लिए होंगे बदलाव, पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऐसा होगा ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग XI
 

चेतेश्वर पुजारा अब कंगारू टीम के खिलाफ बड़ा कारनामा कर सकते हैं। मौजूदा वक्त में भारतीय बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों  में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी बहुत आगे हैं। चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  अभी तक 22 टेस्ट मैचों में 50 से ज्यादा की औसत से 1931 रन बनाए है।इस दौरान 5 शतक और 10 अर्धशतक भी उन्होंने जड़े हैं।

वानखेड़े स्टेडियम Sachin Tendulkar को देगा खास तोहफा, जानकर फैंस भी हो जाएंगे खुश
 

चेतेश्वर पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों  में बेस्ट स्कोर 204 रन है ।अब चेतेश्वर पुजारा इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के तहत 69 रन  और बना लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो हजार रन टेस्ट रन पूरे कर लेंगे।चेतेश्वर पुजारा वह कारनामा कर देंगे जो विराट कोहली और रोहित शर्मा भी अपनी नहीं कर पाए हैं।

KL Rahul को क्यों टेस्ट की उप कप्तानी से हटाया गया, कप्तान Rohit Sharma ने तोड़ी चुप्पी 
 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर मौजूद हैं। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  34 टेस्ट मैच खेले ।इन मैचों में उन्होंने 56.24 की बेहतरीन औसत से 3262 रन बनाए ।इस दौरान 9 शतक और 16 अर्धशतक भी जड़े।वैसे इस मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी  तो फिलहाल चेतेश्वर पुजारा भी नहीं कर सकते हैं।