×

 IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान Virat Kohli ने  उठाए यह कदम, हर किसी को हुई हैरानी 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच  लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन   भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऐसा कदम उठाया, जिससे हर कोई  हैरान रह गया है। दरअसल  विराट कोहली को रविंद्र जडेजा से  गेंदबाजी  कराने के लिए मजबूर होना पड़ा ।वो भी ऐसे समय  में   जब   आसमान में बादल थे और हालात पूरी तरह  तेज गेंदबाजों के लायक थे ।  

IND vs ENG  लॉर्ड्स की बालकनी में  Virat Kohli ने किया नागिन डांस, देखें वायरल PHOTO
 


कप्तान कोहली ने दूसरे  ही दिन   जडेजा से बॉलिंग कराई  तो सब चौंक गए थे।  इसके पीछे की वजह यह रही कि  पहले टेस्ट में  भारत की धीमी  ओवर  रेट थी जिसके कारण उसे ड्रॉ पहले टेस्ट से हासिल  चार में से दो अंक गंवाने पड़े थे। बता   दें कि भारत और   इंग्लैंड के बीच  खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज    विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। दोनों टी्मों के लिए अंक काफी  अहम हैं ।

Ind vs Eng  James Anderson ने फिर बरपाया कहर, 5 विकेट लेकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

यही वजह है कि स्लो ओवर   रेट  की  गलती करने से   बचना होगा, ताकि   अंकों को बचाया  जा सके।आपक बता दें कि जिन हालात में  कोहली  ने जडेजा से गेंदबाजी कराई, उनके जैसा  एक धीमा गेंदबाज परिस्थितियों के अनुकूल नहीं था। रविंद्र जडेजा   नर्सरी एंड से गेंदबाजी  करने आए। हालांकि  उन्होंने यहां सिर्फ  चार ओवर की गेंदबाजी की ।

IND VS ENG बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर  Rishabh Pant ने तोड़ा  Ms Dhoni का रिकॉर्ड

इसके बाद मोहम्मद शमी उनकी जगह गेंदबाजी करने आए।  शमी ने आते ही रोरी बर्न्स को पवेलियन की राह दिखाई।इसके बाद मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके । दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट खोकर 119 रन था । क्रीज पर  जो रूट  48 रन  और जॉनी बेयरस्टो  6 रन बनाकर खेल रहे थे।लॉर्ड्स में भारत की पहली पारी  364 रनों पर जाकर सिमटी।