×

Team India की शर्मनाक हार से आगबबूला हुए कप्तान Rohit Sharma, जानिए किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 10 विकेट से करारी मात देने का काम किया। मुकाबले में मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे भारत 117 रन बना सकी। मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में 121 रन बनाकर जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में छह चौके और इतने छक्के की मदद से तूफानी 66 रन की पारी खेली ।

IND VS AUS :टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर इस दिग्गज ने ली चुटकी, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
 

ट्रेविस हेड ने भी 30 गेंदों में 31 रन बनाए।टीम इंडिया की करारी हार से कप्तान रोहित शर्मा निराश नजर आए।उन्होंने मैच के बाद बड़ा बयान भी दिया।कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी पर निराशा जाहिर की ।भारतीय कप्तान ने माना है कि बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

IND vs AUS 2nd ODI Highlights : टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता मुकाबला
 

रोहित शर्मा ने कहा, स्टार्क बेहतरीन गेंदबाज हैं।वह नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया के लिए इतने साल से यह भूमिका निभा रहे हैं। वह अपनी काबिलियत के मुताबिक बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं।हम उनके सामने विफल रहे, हमें यह समझना होगा।इसके अनुसार खेलना होगा।हमारी बल्लेबाजी निराशजनक रही ।

IPL 2023 में कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी खेल पाएगा या नहीं, जानिए क्या रहेगा नियम
 

हम अपनी क्षमता के अनुरुप नहीं खेले।मुकाबले में खराब बल्लेबाजी का अंदाज आप इस बात से लगा सकते हैं कि सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। विराट कोहली ने 35 गेंद में 31 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 29 गेद में 29 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 13 और रविंद्र जडेजा ने 16 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने पांच चटकाए। साथ ही सीन एबॉट ने तीन विकेट और नाथन एलिस ने दो विकेट लिए।