IND vs AUS 2nd ODI Highlights : टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता मुकाबला

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रविवार को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। विशाखापट्टनम में खेले गए इस मुकाबले के तहत ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करके सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। दूसरे वनडे मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
कंगारू कप्तान का यह फैसला सही साबित हुआ और भारतीय टीम छोटे स्कोर पर ही ढेर हो गई। टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत 26 ओवर में 117 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में 121 रन बनाकर जीत अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श ने 36 गेंद में 66 रन बनाए। ट्रेविस हेड 30 गेंद में 51 रन बनाकर नाबाद रहे। मिशेल मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए।
ट्रेविस हेड के बल्ले से 10 चौके निकले। मुकाबले में भारतीय पारी में शुरूआती 10 ओवर में ही आधी टीम पवेलियन लौट गई । शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव तो खाता भी नहीं खोल सके। टीम के लिए चार खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।
अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन बनाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। वहीं रविंद्र जडेजा ने 16 और रोहित शर्मा ने 13 रन बनाए।केएल राहुल ने 9 और कप्तान रोहित ने एक रन ही बना सके। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।सीन एबोट ने तीन विकेट लिए और नाथन एलिस को दो सफलता मिली।