×

Breaking,IND vs ENG टीम इंडिया ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला 

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क ।। भारत और इंग्लैंड  के बीच तीसरा टेस्ट मैच   लीड्स के  हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा  रहा है। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो चुका था जहां  भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी  करने का  फैसला लिया है। बता दें कि   दोनों टीमों की निगाहें टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच  में जीत पर हैं।

IND vs ENG Third Test जडेजा-ईशांत OUT, अश्विन - शार्दुल IN, देखें भारत का प्लेइँग XI


मौजूदा टेस्ट सीरीज की बात की जाए पहला मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था वहीं दूसरे टेस्ट मैच  के तहत भारतीय टीम ने  151 रनों से जीत दर्ज करते सीरीज  में 1-0 की बढ़त हासिल की ।टीम इंडिया की निगाहें अब तीसरे टेस्ट मैच में भी जीत पर रहने वाली हैं।

 WTC Point Table वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की जीत से टीम इंडिया का हुआ  बड़ा फायदा 
 


दूसरी  ओर इंग्लैंड की टीम सवालों के घेरे में हैं।लॉर्ड्स  में करारी हार के बाद कप्तान जो रूट   समेत  बाकी इंग्लिश खिलाड़ियों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा ।हालांकि  जो रूट ने   जाहिर कर चुके हैं कि  लीड्स टेस्ट मैच से  उनकी टीम वापसी करेगी। मौजूदा सीरीज में भारत  के लिए सबसे  बड़ा खतरा  कप्तान जो रूट ही हैं जो बल्ले से कहर बरपा रहे हैं। जो रूट ने   ने  सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में शतक जड़े हैं।

IND vs ENG  अंग्रेजों की फिर धुनाई करेगी विराट सेना, अब तीसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड की खैर नहीं

लीड़स रूट का होमग्राउंड हैं और ऐसे में वह यह भी  धमाकेदार पारी खेलते हुए नजर  आ सकते हैं।टीम इंडिया को जो रूट के  खिलाफ  प्लान  बनाकर ही खेलना होगा तब जाकर ही    इंग्लिश कप्तान को रोका जा सकता है। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा  और केएल राहुल ने बल्लेबाजी में अब तक दमदार  प्रदर्शन किया है और वहीं गेंदबाजी  में मोहम्मद सिराज और  जसप्रीत बुमराह कहर ढाह रहे हैं।

टीमें:
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (c), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (W), मोइन अली, सैम कुरेन, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (w), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज