×

Breaking World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बड़ी ख़बर सामने आ रही है। विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में होना है टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है।विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है, जबकि कई धाकड़ खिलाड़ियों को जगह मिली है ।

Ravi Bishnoi Birthday  क्रिकेटर बनने के लिए की मजदूरी, संघर्ष से भरी है रवि बिश्नोई की कहानी
 


विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में से अधिकांश खिलाड़ी एशिया कप का हिस्सा हैं।पहले से ही जिन खिलाड़ियों की जगह तय नजर आ रही थी, उन्हें मौका मिला है, वहीं कुछ स्टार खिलाड़ियों का विश्व कप खेलने का सपना भी टूटा है।इसमें कई चौंकाने वाले नाम रहे हैं।आपको बता दें कि आईसीसी के नियम के हिसाब से विश्व कप में शामिल सभी देशों को अपनी शुरुआती टीम का ऐलान पांच सितंबर तक करना है । 27 सितंबर तक में टीम बदलाव किए जा सकते हैं ।

World Cup 2023 के लिए आज इतने बजे होगा टीम इंडिया का ऐलान, BCCI ने खुद बताया टाइम

इस वजह से ही भारत ने एशिया कप के बीच अपनी टीम का ऐलान कर दिया है ।बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल एशिया कप खेल रहे हैं । टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ीं थी, लेकिन यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो  गया था।

इसके बाद अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया का सामना नेपाल से हुआ । यह मैच भी बारिश से प्रभावित रहा, लेकिन भारतीय टीम डकवर्थ लुईस नियम से 10 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। वनडे विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो जाएगा। भारत को अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।

बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. 15 खिलाड़ियों के नाम टीम में शामिल हैं.