×

Breaking, IND vs AUS 1st ODI Score Live: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच के तहत भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। खबर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था जहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा  स्कोर खड़ा करना चाहेगी।

IND VS AUS: शुभमन गिल रच सकते हैं इतिहास, हासिल करेंगे यह बड़ी उपलब्धि
 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज यहां भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है। दरअसल नियमित कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं और उनकी जगह टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व स्टीव स्मिथ कर रहे हैं क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं।

IND vs AUS:वनडे सीरीज में भारत के लिए काल बन सकता है ये कंगारू गेंदबाज, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
 

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही वनडे की दमदार टीमें है और जब भी आमने -सामने होती हैं तो रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलती है। टीम इंडिया इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रही है। हाल ही में उसने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात देने का काम किया। भारतीय टीम वनडे सीरीज में अपनी लय जारी रखते हुए जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।

IND vs AUS: कप्तान पांड्या ने खोल दिया राज, पहले वनडे में उतरेगी ये ओपनिंग जोड़ी
 

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम अब वनडे सीरीज जीतकर हार का बदला लेना चाहेगी।भारत और ऑस्ट्रेलिया पर गौर किया जाए तो दोनों ही टीमों में मैच में मैच विनर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प रहने वाला है कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, इशान किशन (W), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (C), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मार्नस लाबुशाने, जोश इंगलिस (w), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा