Samachar Nama
×

IND VS AUS: शुभमन गिल रच सकते हैं इतिहास, हासिल करेंगे यह बड़ी उपलब्धि
 

Shubman Gill -0-1-1-1-1-2244488111.GIF

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी शुभमन गिल धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं । गिल इतिहास रचकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं।बता दें कि शुभमन गिल के पास इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक हजार रन का आंकड़ा छूने का मौका है।  23 साल के शुभमन गिल ने इस साल तीनों प्रारूप के तहत बल्ले से जलवा दिखाया है।  

IND vs AUS:वनडे सीरीज में भारत के लिए काल बन सकता है ये कंगारू गेंदबाज, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
 

Shubman Gill -0-1-1-1-1-2244488111.GIF

शुभमन गिल ने महज तीन महीने से भी कम समय में 4 शतक और एक दोहरा शतक लगाया है। दोहरा शतक उन्होंने वनडे में ही जड़ा । वहीं दो और शतक वनडे में आए और एक टी 20 और एक टेस्ट में आया है। शुभमन गिल इस साल तीनों प्रारूप में मिलाकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं ।

IND vs AUS: कप्तान पांड्या ने खोल दिया राज, पहले वनडे में उतरेगी ये ओपनिंग जोड़ी
 

Gill

 उनके नाम 14 मैच में 923 रन दर्ज हैं । वह ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ सीरीज में महज तीन महीनों में ही 1000 रन का आंकड़ा छू सकते हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है , उन्होंने साल 2005 में तीनों प्रारूप में मिलाकर  2833 रन बनाए थे।

IND vs AUS 1st ODI : आज खेला जाएगा पहला वनडे, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI

Shubman Gill-1--1--12266777.GIF

इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 15 अर्धशतक भी जड़े हैं।शुभमन गिल की जबरदस्त फॉर्म से टीम इंडिया को  भी फायदा हो रहा है।भारतीय टीम यही चाहेगी कि गिल वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अपनी लय जारी रखने में कामयाब रहें।शुभमन गिल लगातार शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।

IND vs AUS :ये 3 भारतीय खिलाड़ी वनडे सीरीज़ में पानी पिलाते ही आएंगे नजर, प्लेइंग XI नहीं मिलेगी जगह
 

IND VS NZ 3rd Shubman Gill--1111

Share this story