'पैर तोड़ दो, प्राइवेट पार्ट पर मारो', कोलकाता रेप-मर्डर मामले पर Yuzvendra Chahal का फूटा गुस्सा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कोलकाता से लेकर बदलापुर तक महिलाओं और छोटी बच्चियों के साथ हुई बलात्कार की घटना और हत्या के मामलों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।इन घटनाओं से देश के लोगों में भारी रोष है। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का भी रेप की घटनाओं पर जमकर गुस्सा फूटा है। बता दें कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार, हत्या की घटना से देश में गुस्से की आग भड़की हुई है।
Amit Mishra के सनसनीखेज दावे की निकली हवा, Virat Kohli को मिला वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज का साथ
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर क्रिकेटर भी आवाज उठा रहे हैं। युजवेंद्र चहल ने बलात्कारियों को ऐसा हश्र करने की मांग की है, जिससे उनकी रूप कांप उठे।कोलकाता की घटना के बाद से लगातार यह सवाल उठ रहे थे कि इस पर क्रिकेटर और बड़ी सेलिब्रिटियों ने चुप्पी साध रखी है।लेकिन अब प्रतिक्रियाएं आ रही है।सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार क्रिकेटरों ने अपने-अपने तरीके से इस घटना पर अपनी आवाज उठाई।
Mohammed Shami की वापसी पर आया सबसे बड़ा अपडेट, इस टीम के खिलाफ मैच से करेंगे वापसी
लेकिन युजवेंद्र चहल ने तो इस मामले में बलात्कारियों को मृत्युदंड देने की मांग नहीं की है बल्कि उन्होंने तो ऐसे दोषियों को मारने-पीठने और टॉर्चर के बाद मरने के लिए छोड़ने की मांग कर डाली है।
Babar Azam बड़ी अनहोनी का हो गए शिकार, करियर में पहली बार बल्लेबाज के साथ हुआ ऐसा
युजवेंद्र चहल ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ”मरने के लिए फांसी पर लटकाओ? नहीं. उनके पैरों को 90 डिग्री पर तोड़ो, उनकी कॉलरबोन्स को चकनाचूर कर दो, उनके प्राइवेट पार्ट्स पर चोट पहुंचाओ, बलात्कारियों को ये सब खौफनाक टॉर्चर झेलने के लिए जिंदा रखो और फिर उन्हें मरने के लिए लटका दो।”कोलकाता में हुई रेप और मर्डर की घटना दिल दहला देने वाली रही है।