Babar Azam बड़ी अनहोनी का हो गए शिकार, करियर में पहली बार बल्लेबाज के साथ हुआ ऐसा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीाज की शुरुआत बुधवार 21 अगस्त से हो गई है। लेकिन पहले ही टेस्ट मैच में पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर फेल हुआ है। बाबर आजम और कप्तान शान मसूद जैसे बल्लेबाज सस्ते में निपट गए।खासतौर पर पूर्व कप्तान बाबर आजम का तो ऐसा हाल हुआ जो उनके पूरे करियर में इससे पहले नहीं हुआ था।

मैच के दिन गीले मैदान के कारण मुकाबला देरी से शुरू हुआ, जिससे पाकिस्तान फैंस को उम्मीद रही होगी कि उनकी टीम पहले गेंदबाजी करेगी और बांग्लादेश को जल्दी निपटा देगी लेकिन इसके उलट सबकुछ देखने को मिला।बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उसके तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया।

खासतौर पर टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज बाबर आजम फ्लॉप रहे।9 वें ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम की लेग स्टंप की गेंद को छेड़ने के चक्कर में वो विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए।बाबर आजम सिर्फ 2 गेंदों का सामना करते हुए बिना खाता खोले आउट हुए।

बाबर आजम पहली बार अपने करियर में टेस्ट में खाता खोले बिना आउट हुए हैं।इससे पहले 7 मौकों पर वो शून्य पर आउट हुए तो वो सब विदेशों में हुआ था।हालांकि बाबर आजम इससे पहले लगातार 36 पारियों तक अपना खाता खोलने में सिर्फ रहे थे और अप्रैल 2021 के बाद पहली बोर वो डक पर आउट हुए। बाबर आजम का विकेट गिरने तक पाकिस्तान ने 16 तक सिर्फ 3 विकेट गंवा दिए थे।मुकाबले में पाकिस्तान की कहीं ना कहीं शुरुआत खराब रही है।


