WTC 2023 Final को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया में से कौन जीतेगा खिताब
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है।दोनों टीमों के बीच खिताबी मैच जून में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच को लेकर चर्चा शुरु हो गई है। बता दें कि टीम इंडिया ने हाल ही में बॉर्ड़र गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी ।ऐसे में सवाल है कि फाइनल में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी।
Oscar जीतने वाले 'नाटू-नाटू' सॉन्ग पर Ashwin-Jadeja भी जमकर झूमे, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में तीन महीने से भी ज्यादा का समय बचा है, लेकिन कई एक्सपर्ट अभी इस मैच को लेकर राय दे रहे हैं । पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने भी इस मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में इस मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी।मोहम्मद आमिर का मानना है कि भारत का पलड़ा भारी रहेगा।
लगातार 5 हार के बाद भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है RCB, जानिए क्या है समीकरण
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत के पास जीतने का अच्छा मौका है।बता दें कि भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है।इससे पहले भारतीय टीम जब फाइनल में पहुंची थी तो उसका सामना न्यूजीलैंड से हुआ था।
IND vs AUS:टेस्ट के बाद वनडे सीरीज से भी बाहर हुए पैट कमिंस, ये खिलाड़ी को मिली टीम की कमान
WTC 2019–2021 के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। तब विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी । अब रोहित शर्मा के हाथों में टीम की अगुवाई है।माना जा रहा है कि इंग्लैंड की धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करना।भारत के लिए आसान नहीं रहने वाला है।