×

T20 World Cup  फैंस के लिए बड़ी खुशख़बरी,  फाइनल मैच देखने आ सकेंगे इतने दर्शक
 

 

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टी 20 विश्व कप का आयोजन  यूएई और ओमान में 17अक्टूबर से   14 नवंबर के बीच होने वाला है । टूर्नामेंट में कुल  16 टीमें उतर रही हैं। बीसीसीआई  टूर्नामेंट का   आयोजक है। आईपील  2021 के दूसरे चरण में स्टेडियम में फैंस आ रहे हैं ।बीसीसीआई यह प्लान तैयार कर रही है कि टी 20विश्व कप के फाइनल 25 हजार फैंस आ सकें।

IPL 2021, SRH vs RR  मैच में हुआ टॉस, देखें हैदराबाद और  राजस्थान की Playing XI
 


बीसीसीआई को यूएई की  आधिकारियों से   अनुमित लेनी होगी । आपको बता दें कि वैसे तो   टी 20विश्व कप   का आयोजन   पहले भारत में होना था लेकिन अब इसका आयोजन  यूएई  और ओमान में कराने का  फैसला लिया गया है। बता दें कि    टी 20विश्व कप का फाइनल  14 नवंबर को  दुबई  इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।

Breaking, IPL 2021, SRH vs RR  राजस्थान रॉयल्स ने टॉस  जीतकर लिया पहले  बल्लेबाजी का फैसला 

अब तक यूएई में सिर्फ  10 फीसदी  फैंस को आने की  अनुमति  है ।ख़बरों की माने तो बीसीसीआई   और  यूएई    बोर्ड  फाइनल में बड़ी संख्या में फैस  बुलाना चाहते हैं ।यदि सभी प्रोटोकॉल  को ध्यान रखते हुए अनुमति दी जाती है तो  यह शानदार  होगा ।हालांकि अनुमति  को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। 

IPL 2021 Harshal Patel का Purple cap  पर दावा हुआ मजबूत , जानिए किसके पास है Orange Cap

बता दें कि  आईपील के तहत जो दर्शक मैदान पर  आ रहे हैं । उन्हें दुबई स्टेडियम में मैच देखने के  लिए फैंस को  पीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। उन्हें कोविड 19  वैक्सीनेशनल की दोनों डोज  का प्रमाण  देना होगा।वहीं  शारजाह के नियम अलग हैं ।यहां 16 साल के  अधिक उम्र वाले दर्शक  को ही एंट्री मिलेगी। इसके अलावा    वैक्सीनेशनल प्रमाण पत्र और   पीसीआर टेस्ट रिजल्ट  भी  साथ लेकर  आना होगा।