T20 World Cup भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर आई बड़ी ख़बर, फैंस भी हो जाएंगे खुश
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। टी 20विश्व कप 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को लेकर बड़ी ख़बर अब आई है। दरअसल ख़बरों में सामने आया है कि फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को लेकर टिकट खरीद सकते हैं।
IPL 2021 ये है भारतीय क्रिकेट का 'क्रिस गेल', पंजाब के खिलाफ खेली ताबड़तोड़ पारी
ख़बरों की माने तो क्यू टिकट के जनरल मैनेजर शहीम मुस्तफा ने बताया कि वह लगातार अथॉरिटीज से संपर्क में हैं और टी 20 टिकट की ब्रिकी की दौड़ में हैं उन्होंने बताया कि आईसीसी टूर्नामेंट 3-4 हफ्ते पहले वेंडर का ऐलान करती है। टिकट पोर्टल की तैयारी में भी दो सप्ताह का समय लगता है।ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एक हफ्ते में टिकटों की घोषणा हो जाएगी।
T20 World Cup के बाद Virat Kohli एक प्रारूप से कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
मुस्तफा ने बताया कि भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं । कुछ ही घंटों में मैच की टिकटों भी खत्म होने की संभावना है। बता दें कि नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस और डिजास्टर मैनेजमेंट ने वैक्सीन ले चुके फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति दे दी है । टी 20विश्व कप में 60 फीसदी फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति होगी।
IPL 2021 DC vs SRH इस टीम का पलड़ा है भारी, जानिए दिल्ली और हैदराबाद के हेड टू हेड आंकड़े
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए भी बड़ी तदाद में दर्शक आ सकते हैं। भारत का विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। पाकिस्तान की टीम अब तक एक बार भी भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाई है।