World Cup 2023 से पहले धाकड़ खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया तहलका, जड़ा सबसे तेज शतक
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्वकप 2023 के शुरु होने से पहले क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं ।विश्व कप 2013 के क्वालीफायर में ही जिम्बाब्वे ने धमाकेदार अंदाज में नीदरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। जिम्बाब्वे के जीत के हीरो सिकंदर रजा ही रहे, जिन्होंने जिम्बाब्वे के लिए सबसे तेज शतक जड़कर तहलका मचा दिया।मुकाबले में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 316 रनों का लक्ष्य दिया।
Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 12 साल, सोशल मीडिया पर शेयर किया खास पोस्ट
जिम्बाब्वे ने सिकंदर रजा की तूफानी पारी के दम पर आसानी से लक्ष्य हासिल करने का काम किया।सिकंदर रजा ने 54 गेंदों में 102 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 8 छक्के भी जड़े । बता दें कि धाकड़ बल्लेबाज सिकंदर रजा से पहले जिम्बाब्वे की ओर से सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड सीन विलियम्स के नाम था, जो उन्होंने नेपाल के खिलाफ दो दिन पहले ही लगाया था, तब विलियम्स ने 70 गेंदों में शतक लगाया था।
इस दिग्गज ने Rohit Sharma को वर्ल्ड क्रिकेट का टाइगर बताया, कहा- हिटमैन को बने रहना चाहिए कप्तान
वहीं रेजिस चकबवा ने 73 गेंदों में और ब्रैंडन टेलर ने 79 गेंदों में ऐसा किया था।यही नहीं सिकंदर रजा जिम्बाब्वे की ओर से पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने मैच में शतक लगाया हो और चार विकेट हासिल किए हों।
नीदरलैंड के खिलाफ शतक जड़ने के अलावा उन्होंने 10 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट चटकाए। यह पहला मौका नही है कि जब सिकंदर रजा ने धमाकेदार प्रदर्शन करके जिम्बाब्वे को जीत दिलाई हो। पिछले साल टी 20 विश्व कप में भी सिकंदर रजा धांसू प्रदर्शन करते नजर आए थे।अब अगर जिम्बाब्वे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करती है तो सिकंदर रजा का जलवा वर्ल्ड कप में भी देखने को मिलेगा।