×

BAN VS PAK पाकिस्तान टीम की बड़ी मुश्किलें, इस मामले के तहत दर्ज हुआ मुकदमा 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के दौरे पर अभ्यास के दौरान  राष्ट्रीय ध्वज फहराया था, जिसको लेकर  बवाल मच गया था। बंग्लादेश   के फैंस ने सवाल खड़े किए थे। इसके बाद पाकिस्तान  क्रिकेट टीम ने अभ्यास के दौरान  इंडा फहराने की अनुमति मांगी थी। पर अब इस मामले में नया कुछ हुआ है ।दरअसल ढाका में इस मामले के तहत पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकदमा  दर्ज हुआ है।

Team India के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संकट के बादल, सामने आया बड़ा कारण  
 

कप्तान बाबर आजम समेत पाकिस्तान के 21 खिलाड़ियों को नामजद किया गया है। पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने अभ्यास के दौरान अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराया तो  बांग्लादेश के देशवासियों ने  इसे देश की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह के बीच एक राजनीतिक संदेश के रूप में लिया। वैसे तो अंतर्राष्ट्रीय द्विपक्षीय खेलों के दौरान  पारंपरिक  रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं लेकिन बीसीबी  ने 2014 में इस अधिनियम  पर प्रतिबंध लगा दिया था ।

IPL 2022  Delhi Capitals ने  इन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन, ये बड़े खिलाड़ी हुए रिलीज
 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने विदेशी राष्ट्रों को अपनी धरती  पर अपना राष्ट्रीय ध्वज ले जाने  के लिए प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन व्यापक आलोचना के कारण उन्हें निर्णय वापस लेना पड़ा था।इस  पूरे हुए घटना क्रम के बाद  बांग्लादेश के फैंस ने  पाकिस्तान के खिलाड़ियों को निशाने पर लिया।

Pat Cummins बने AUS के नए टेस्ट कप्तान, Steve Smith को मिली ये जिम्मेदारी
 

घटना के बाद एक फैन ने  सोशल मीडिया पर  लिखा था, अलग-अलग देश बांग्लादेश में कई बार आए हैं, कई मैच खेले गए हैं, लेकिन किसी भी देश को अपने राष्ट्रीय ध्वज को अभ्यास के दौरान फहराने की जरूरत नहीं पड़ी है। फैन ने सवाल पूछा कि पाकिस्तानऐसा क्यों किया। यह क्या दर्शाता है। इस मामले में पीसीबी ने  सफाई देते हुए कहा था  कि  उनके खिलाड़ी अभ्यास के दौरान पहले भी राष्ट्रीय ध्वज लगाते रहे हैं।