Samachar Nama
×

Team India के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संकट के बादल, सामने आया बड़ा कारण  
 

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज व्हाइटवॉश करने के बाद Team India ने की पाकिस्तान की बराबरी, जानिए दिलचस्प रिकॉर्ड्स

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया को अगले महीने  दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है जहां तीन -तीन मैचों की  टेस्ट, वनडे और टी 20 सीरीज खेलनी है । हालांकि   भारत के अफ्रीका  दौरे पर संकट  के बादल हैं । दरअसल  दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट आने के बाद हड़कंप सा मचा हुआ है ।

IPL 2022  Delhi Capitals ने  इन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन, ये बड़े खिलाड़ी हुए रिलीज
 

team india --6661111.jpg

यहां के कई देश अफ्रीका की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाने पर भी विचार कर रहे हैं। ऐसे में कैसे भारतीय टीम क्या दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर  पाएगी।टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ   पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर को  जोहांसबर्ग में खेलना है  । इस वक्त नीदरलैंड की टीम भी अफ्रीका दौरे पर है।

Pat Cummins बने AUS के नए टेस्ट कप्तान, Steve Smith को मिली ये जिम्मेदारी
 

team india --6661111.jpg

नीदरलैंड  टीम मैनेजमेंट क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अधिकारियों से मिलेगा। साथ ही इस बात पर चर्चा करेगा कि क्या सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे मैच तय समयानुसार हो पाएंगे या नहीं। इसी सप्ताह साउथ अफ्रीका  में कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री हुई है।  बताया जा रहा है कि नया  वेरिएंट ज्यादा  आसानी  से एक दूसरे में पहुंचता है, लेकिन यह अभी पक्का नहीं है कि  यह डेल्टा  से ज्यादा प्रभावित करने वाला है या नहीं ।

IND vs NZ  Tim Southee ने  झटके  5 विकेट,  42 साल का रिकॉर्ड टूटा
 

team india --6661111.jpgदक्षिण अफ्रीका में पिछले सप्ताह ही कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है । अगले कुछ सप्ताह में महामारी की चौथी लहर आने की आशंका  दक्षिण अफ्रीका  में जताई गई है। कोरोना  को लेकर  अगर स्थिति खराब होती है तो फिर भारत शायद ही दक्षिण अफ्रीका का दौरा करे। फिलहाल भारतीय  टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट  मैचों की सीरीज खेली रही है।
 

ENG vs SA , T20 World Cup

Share this story