×

BAN vs PAK पहले टी 20 मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 4 विकेट से दी रोमांचक मात, जानिए मुकाबले का पूरा हाल 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पहले टी 20 मैच के तहत रोमांचक  भिड़ंत देखने को मिली ।  शेर बांग्ला स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए  मैच के तहत पाकिस्तान ने बांग्लादेश को  4 विकेट से मात देने का काम किया। मुकाबले में पाकिस्तान के लिए  हसन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए ।

Breaking, IND vs NZ, 2nd T20I  भारत ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइँग XI
 


उन्हें   प्लेयर  ऑफ द मैच भी चुना गया। मुकाबलें  में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बांग्लादेश ने पहले  खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन बनाए।बांग्लादेश के लिए  हफीफ हुस्सैंन ने   34 गेंदों में 36 रन । वहीं मेहदी हसन ने  20 गेंदों में नाबाद 30 रन और    नुरुल हसन  ने  22 गेंदों में 28 रन बनाए।पाकिस्तान के लिए हसन अली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट ।

Virat Kohli का 'महारिकॉर्ड ' आया खतरे में , ये धाकड़ बल्लेबाज कर सकता है ध्वस्त

वहीं  मोहम्मद वसीम जूनियर ने दो विकेट लिए।इसके अलावा मोहम्मद नवाज़  और शादाब ख़ान ने 1-1 विकेट लिए। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी  पाकिस्तान ने    19.2 ओवर में  6 विकेट खोकर 132 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।पाकिस्तान के लिए   फख़र जमान और  खुशदिल शाह ने 34-34 रनों की पारी  खेली।

Virat Kohli का 'महारिकॉर्ड ' आया खतरे में , ये धाकड़ बल्लेबाज कर सकता है ध्वस्त

वहीं   शादाब खान  ने नाबाद21 और मोहम्मद नवाज़ ने  नाबाद 18 रन की  पारी खेली। वहीं बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने दो विकेट लिए। वहीं  मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान और शौरीफुल इस्लाम ने 1-1 विकेट लिए। पहला मुकाबला जीतने के साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।पाकिस्तान की टीम का हाल ही में टी 20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन रहा था ।वह सेमीफाइनल मैच  में   हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।