×

BAN vs PAK पहले टी 20 में ही  छाए Hasan Ali , आलोचकों को दिया करारा जवाब

 

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।।। टी 20विश्व कप के सेमीपाइनल मैच में   ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने खराब गेंदबाजी की थी। हसन अली महंगे साबित हुए थे।साथ ही खराब  फील्डिंग करते हुए  उन्होंने  मैथ्यू वेड का   कैच भी छोड़ा था। हसन अली  उस  खराब प्रदर्शन के बाद अपने आलोचकों के निशाने पर  रहे ।

BAN vs PAK पहले टी 20 मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को  5 विकेट से दी रोमांचक मात, जानिए मुकाबले का पूरा हाल 
 


साथ ही क्रिकेट  फैंस ने  भी उन्हें सोशल मीडिया पर निशाना बनाया है। हालांकि अब हसन अली शानदार गेंदबाजी करते हुए   नजर  आए हैं।  बांग्लादेश के  खिलाफ पहले टी 20 मैच के तहत हसन अली ने घातक  प्रदर्शन करके दिखाया। बांग्लादेश के खिलाफ  सीरीज के पहले मैच में     हसन अली ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए ।

Breaking, IND vs NZ, 2nd T20I  भारत ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइँग XI

साथ ही आलोचकों का करारा जवाब दिया । हसन अली को  शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच की बात की जाए तो बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर  में 7 विकेट पर   127 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन बनाकर पाकिस्तान ने मैच अपने नाम किया।

Breaking, IND vs NZ, 2nd T20I  भारत ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइँग XI

प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब  जीतने के बाद हसन अली ने   कहा कि, यह मेरे लिए    राहत का पल है । विश्व कप  से मैं और अपनी क्षमता के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर सका था । आपके करियर   में ऐसे   उतार- चढ़ाव  आते रहते हैं । मैं पहले भी बांग्लादेश प्रीमियर लीग  में यहां खेल चुका हूं । इसलिए मुझे पता था कि ये पिच अमूमन धीमी होती है ।इसलिए मैंने इसलिए मैंने आज स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी की और इसी वजह से मुझे सफलता मिली।