×

बाबर आजम की इस हरकत ने लगा दी पाकिस्तान की लंका, लिटन दास ने गुस्से में जमकर कूटा, देखें VIDEO
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है, जहां खिलाड़ियों के बीच नोक झोंक भी देखने को मिल रही है। पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम ने बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज को स्लोजिंग किया, लेकिन उनका यह दांव उलट पड़ गया।दरअसल बाबर आजम के चिढ़ाने के बाद लिटन दास ने बल्ले से जवाब देते हुए नसीम शाह को निशाना बनाया और उनके ओवर में 18 रन कूटे।ये नजारा 89 वें ओवर में देखने को मिला।

Border-Gavaskar Trophy से पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे कुलदीप यादव हुए भावुक, इस महान खिलाड़ी को किया याद
 

फैंस का दावा है कि इससे पहले बाबर आजम और लिटन  एक दूसरे के सामने आ गए थे। बाबर आजम ने लिटन को चिढ़ाने की कोशिश की, जिसके बाद लिटन ने इसका बदल लिया।जब नसीम शाह 89वां ओवर डालने आए तो लिटन ने बल्ले का मुंह खोल अंपायर के सिर के ऊपर से स्ट्रेट की ओर चौका कूट डाला। लिटन यही नहीं रुके, उन्होंने इसकी अगली गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से चौका ठोक डाला। तीसरी गेंद खाली निकली। चौथी गेंद पर लिटन ने मिड विकेट के ऊपर से स्टेडियम पार छक्का ठोककर तहलका मचाया।

IPL 2025 के ऑक्शन में मालामाल होंगे Rohit Sharma, लगेगी ऐतिहासिक बोली,  50 करोड़ मिलना तय
 

इस छक्के को देख पाकिस्तानी खेमे में भी खलबली मच गई।फिर पांचवीं गेंद पर शॉर्ट पिच गेंद का फायदा उठाया और स्क्वेयर लेग और डीप फाइन लेग के बीच में से चौका ठोक डाला।आखिरी बॉल नसीम शाह ने जैसे -तैसे खाली निकाली, लेकिन लिटन दास इस ओवर में 18 रन बटोरने में सफल रहे।

क्रिकेट इतिहास में पहली बार देखने को मिला ऐसा, 1 या 2 नहीं बल्कि 3 सुपर ओवर के बाद निकला टी 20 मैच का नतीजा
 

लिटन दास  ने अपना जलवा जारी रखते हुए तूफानी अंदाज में फिफ्टी पूरी की। वह तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 58 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन ठोकने सफल रहे।लिटन के साथ ही मुशफिकुर रहीम ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोक डाला। हालांकि शदमन इस्लाम शतक से चूक गए। मुकाबले में पाकिस्तान के 448 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने अब तक शानदार खेल दिखाया है।