×

WTC Final से पहले टीम इंडिया से खौफ में ऑस्ट्रेलिया, सामने आई चौंकाने वाली वजह

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया 7 जून से भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने वाली है। द ओवल में खेले जाने वाले इस मैच से पहले कंगारू टीम डरी हुई है।दरअसल इंग्लैंड में 140 से अधिक साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड द ओवल में सबसे खराब है।

ENG vs IRE के बीच आज से खेला जाएगा पहला टेस्ट, जानिए कब-कहां और कैसे देखें  Live Streaming
 

 

यही मैदान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम का चिंतित होना लाजिमी है।इंग्लैंड में 1880 में पहला टेस्ट मेजबान और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में ही खेला गया था। कंगारू टीम दक्षिण लंदन के इस मैदान पर 38 टेस्ट में केवल सात ही जीत दर्ज कर पाई है।इस मैदान पर टीम की सफलता का प्रतिशत 18.42 है जो पूरे इंग्लैंड में सबसे खराब है।ऑस्ट्रेलिया पिछले 50 साल में द ओवल में सिर्फ दो बार जीता है ।

ICC WTC Final 2023: भारत को अकेला ही ट्रॉफी दिला सकता है ये स्टार खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा इसे देंगे मौका
 

दूसरी ओर उन्होंने लॉर्ड़्स में 29 मैच में 43.59 प्रतिशत की सफलता दर से 17 जीत हासिल की हैं जो मेजबान इंग्लैंड की 141 मैच में 39.72 प्रतिशत और दक्षिण अफ्रीका की 33.33 प्रतिशत की सफलता दर से बेहतर है।हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया की सफलता का प्रतिशत 34.62 ट्रेंट ब्रिज में 30.43 और ओल्ड ट्रैफर्ड तथा एजबस्टन में क्रमश: 29.03 और 26.67 प्रतिशत है।

WTC Final के लिए क्या होगा टीम इंडिया का बॉलिंग कॉम्बिनेशन, प्लेइंग XI में शामिल होंगे ये गेंदबाज
 

वैसे ऑस्ट्रेलिया की तरह भारत का भी इस मैदान पर रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। टीम इंडिया इस स्थल पर दो जीत दर्ज की हैं, जबकि पांच मैचों में हार  का सामना किया है।ऑस्ट्रेलिया टीम इसी हफ्ते केंट में ट्रेनिंग करेगी, क्योंकि दोनों टीम के मैच से दो दिन पहले ही द ओवल में सुविधाओं का उपयोग की अनुमति दी गई है।