AUS vs WI Highlights डेविड वॉर्नर और मिशेल ने खेली ताबड़तोड़ पारी, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दी कारारी मात
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से करारी मात देने का काम किया । ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदारी मजबूत कर ली है। मुकाबले की बात की जाए तो अबु धाबी में खेले गए इस मैच के तहत कंगारू कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया ।
T20 World Cup भारतीय फैंस ने की अफगानिस्तान की जीत की दुआ, फनी मीम्स की आई बाढ़
पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बना सकी । वेस्टइंडीज के लिए कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 31 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली । वहीं ईविन लुईस ने 29 और शिमरोन हेटमायर ने 27 रनों की पारी खेली।
Breaking, ENG vs SA T20 World cup 2021 इंग्लैंड ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग XI देखें यहां
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की ओर से घातक गेंदबाजी देखने को मिली।कंगारू टीम के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए । वहीं मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और एडम जंपा ने 1-1 विकेट लिए। वहीं इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी जीत अपने नाम की ।
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 56 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेली । वहीं मिशेल मार्श ने 32 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली ।वॉर्नर और मार्श की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने आसानी जीत अपने नाम की। दूसरी ओर वेस्टइंडीज के गेंदबाज कुछ कमाल नहीं कर सके । विंडीज के लिए अकील हुसनैन और क्रिस गेल ने 1-1 विकेट लिए।