×

AUS vs ENG Mitchell Starc ने पहले दिन रचा इतिहास, 85 साल बाद ASHES सीरीज में हुआ ऐसा
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बुधवार से प्रतिष्ठित एशेज सीरीज  आगाज हो गया है। दोनों टीमों के बीच   गाबा मैदान पर सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है।  इंग्लैंड ने मुकाबले में टॉस  जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । कंगारू टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने  टेस्ट मैच की पहली गेंद पर  विकेट लेकर इतिहास रच दिया ।

IPL 2022 से पहले Ruturaj Gaikwad को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम के बने कप्तान
 


मिचेल स्टार्क ने एशेज टेस्ट  मैच की पहली गेंद पर   रोरी बर्न्स  को बोल्ड  करके  इतिहास  रच दिया।  स्टार्क ने 85 साल में एशेज   सीरीज की पहली गेंद पर  विकेट हासिल करने वाले  गेंदबाज बन  गए हैं । इससे पहले  1936 में  हुआ था । तब ऑस्ट्रेलिया  अर्नेस्ट     मैककॉर्मिक ने ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के थॉमस वर्थिंगनट को आउट किया था। ऐसा केवल दूसरी  बार हुआ है।

Yuvraj Singh बड़ा धमाका कर फैंस को देंगे सरप्राइज, खुद शेयर किया ये स्पेशल वीडियो 

एशेज  सीरीज में जब पहली गेंद पर      विकेट  गिरा ।  मिचेल स्टार्क ने     इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स को     एक बेहद करिश्माई गेंद पर बोल्ड किया । बर्न्स को  अंदाजा नहीं था कि गेंद विकेटों  में घुस जाएगी। स्टार्क ने 142 किलोमीटर  प्रति घंटे  की रफ्तार से लेग स्टंप पर गेंद फेंकी और बर्न्स ने  फ्लिक करने का प्रयास किया  और वह चूक गए।

IND vs SA जानिए कब होगा दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, अब आया बड़ा अपडेट

रोरी बर्न्स जैसे आउट हुए हैं उसका  वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। बता दें कि एशेज सीरीज के  140 साल के  इतिहास  के ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो स्टार्क मैच की पहली गेंद पर वि्केट झटकने वाले चौथे गेंदबाज बन  गए हैं ।दूसरी ओर इग्लैंड   की टीम एशेज में शर्मनाक शुरुआत रही है।