×

AUS vs ENG निराशाजनक रही Ben Stokes की वापसी, सस्ते में हुए आउट- देखें VIDEO 
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के स्टार  ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की लंबे वक्त के बाद  मैदान पर वापसी निराशाजनक रही है। बता दें कि बेन स्टोक्स ने पहले चोट और फिर मेंटल हेल्थ की वजह से क्रिकेट  से ब्रेक लिया था। वह   एशेज  सीरीज से मैदान पर वापसी करने  उतरे, लेकिन टेस्ट मैच की पहली पारी में वह सस्ते में आउट हो गए।

Ashes Series Aus vs Eng कप्तानी डेब्यू पर Pat Cummins ने झटके पांच विकेट, Ashwin ने दिया ऐसा रिएक्शन
 

बेन स्टोक्स से   इंग्लैंड को बड़ी पारी  की उम्मीद थी लेकिन  ऑलराउंडर  इंग्लिश टीम को  उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा । बेन स्टोक्स  महज 5 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर  आउट हो गए ।  उन्होंने 21  गेंदों का सामना करते हुए     एक चौका लगाया । बता दें कि एशेज टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

India Tour Of South Africa लगातार तीन अर्धशतक जड़ Hanuma Vihari  ने चयनकर्ताओं की बढ़ा दी टेंशन

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।  मेहमान टीम का फैसला गलत साबित  हुआ ।  इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए  शुरुआती विकेट जल्द गंवा दिए थे कप्तान जो रूट  तो बिना खाता खोले ही आउट हो ।

AUS vs ENG Mitchell Starc ने पहले दिन रचा इतिहास, 85 साल बाद ASHES सीरीज में हुआ ऐसा
 

ऐसे में मुकाबले में  बेन स्टोक्स के  कंधों पर पारी की संभालने की जिम्मेदारी थी लेकिन वह बल्ले से टीम के लिए कुछ  खास योगदान नहीं दे सके। इंग्लैंड की  पारी  महज  147 रनों पर जाकर ढेर हो गई । पहले ही टेस्ट मैच में कंगारू  गेंदबाज पैट कमिंस घातक प्रदर्शन  करते हुए  5 विकेट लिए। बता दें कि  ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच  एशेज सीरीज  में  प्रतिष्ठित   एशेज सीरीज में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलती है।  इंग्लैंड  टेस्ट मैच की पहली पारी में निराशाजनक प्रदर्शन किया है  और अब वापसी की चुनौती रहने वाली है।