AUS की अब खैर नहीं, तीसरे टेस्ट में कंगारुओं के लिए काल बनेंगे ये तीन खिलाड़ी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले दो मैच के तहत जीत दर्ज करके टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त हासिल की हुई है। अब सीरीज तीसरा मैच इंदौर में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया की नजरें जीत पर हैं। भारतीय खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ।वह तीसरे टेस्ट मैच के तहत भी अपनी लय कायम रखना चाहेंगे।वैसे हम यहां उन तीन भारतीय खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं जो तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए काल साबित हो सकते हैं ।
रविंद्र जडेजा - भारत का यह स्टार ऑलराउंडर मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा काल साबित हुआ है।इस सीरीज में जडेजा ने अभी तक सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए हैं । इंदौर टेस्ट मैच में भी रविंद्र जडेजा अपनी लय जारी रखते हुए भारत को फायदा पहुंचा सकते हैं । रविंद्र जडेजा के पास तीसरे टेस्ट मैच के तहत बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका रहने वाला है।रविंद्र जडेजा अपने 500 अंतर्राष्ट्रीय विकेट पूरे कर सकते हैं।
अश्विन-रविंद्र जडेजा की तरह ही अश्विन भी मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद से कहर बरपाया।इस सीरीज में अश्विन 14 विकेट लेने में सफल रहे हैं । तीसरे टेस्ट मैच में भी वह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़े काल साबित हो सकते हैं । इंदौर के मैदान पर अश्विन का शानदार रिकॉर्ड भी देखने को मिलता है। यहां की पिच पर उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं।
इन तेज गेंदबाजों को मिलेगा
रोहित शर्मा - टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में इस सीरीज के जरिए फॉर्म में लौटे हैं। उन्होंने नागपुर टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा था । वहीं रोहित शर्मा मौजूदा टेस्ट सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा 183 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा के ऊपर भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी भी है।