×

AUS को मिला गया नया कप्तान, तीनों प्रारूप में कमान संभालेगा ये खिलाड़ी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम को नया कप्तान मिल गया है। दिग्गज मेग लैनिंग के संन्यास लेने के बाद एलिसा हीली को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के सभी प्रारूप के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है।इस महीने ही भारत दौरे से वह टीम का नेतृत्व करती हुई नजर आएंगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 21 दिसबर से भारत दौरे पर एक टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलेगी। वैसे हीली ने इससे पहले जून से इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम का नेतृ्त्व किया था।

LLC 2024 Final में इन दो टीमों के बीच टक्कर ,जानिए कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग 
 

एडीलेड स्ट्राइकर्स को महिला बिग बैश लीग में लगातार दो खिताब जीतने वाली ऑलराउंडर तहलिया मैकग्रा को उपकप्तान बनाया है। बता दें कि 33 साल की हीली पिछले कुछ वक्त से शानदार लय में हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 14 साल से सक्रीय हीली इससे पहले टीम की उपकप्तान थी।

WPL Auction 2024 का आयोजन आज, जानिए कब और कहां होगी नीलामी और कैसे देखें live streaming
 

हीली ने नई भूमिका मिलने के बाद कहा कि, ऑस्ट्रेलिया का मान बढ़ाने के लिए जो भी करना होगा। साथ ही कहा, मैं कप्तान की भूमिका स्वीकार करके सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं हमारी टीम को नेतृत्व करने के अवसर के लिए आभारी हूं ।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर Shubman Gil के पास सुनहरा मौका, तोड़ सकते है विराट का महारिकॉर्ड 
 

मैंने वास्तव में पिछले कुछ महीनों में खिलाड़ियों के समर्थन का लुफ्त उठाया है। आगे कहा कि , मेरा दृष्टिकोण वही रहेगा जो पहले  था, लेकिन मैं इस भूमिका पर अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करूंगी। मैं इस समूह के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगी।  उन्होंने यह भी कहा इस टीम के साथ जुड़ने और इस भूमिका को निभाने के मामले में यह एक रोमांचक समय है। हम अविश्वसनीय युवा प्रतिभाओं को उभरते हुए देख रहे हैं।और एक ग्रुप के रूप में लगातार विकसित होने के लिए खुद को चुनौती दे रहे हैं।