×

Asia Cup 2023 का शेड्यूल तय, IND vs PAK मैच को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एशिया कप 2023 का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच होना है। ख़बरों की माने तो जल्द यानि 14 जुलाई को एशियन क्रिकेट काउंसिल शेड्यूल का ऐलान कर सकता है। बता दें कि एशिया कप की मेजबानी वैसे तो पाकिस्तान के पास है, लेकिन टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। एशिया कप के जहां चार मैच  पाकिस्तान में होंगे और बाकी मुकाबले फाइनल समेत श्रीलंका में खेले जाएंगे।

IND vs WI 1st Test, Match Prediction: भारत-विंडीज में से कौन पड़ेगा किस पर भारी और किसे मिलेगी जीत, जानिए यहां 
 

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में कम से दो बार महामुकाबले देखने को मिल सकते हैं।अगर दोनों देश फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं तो ये उनका तीसरा मैच होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों टीमों के बीच  ये सभी मैच श्रीलंका के दांबुला में खेले जा सकते हैं।श्रीलंका के दांबुला में टीम इंडिया  ने अभी तक कुल 18 वनडे मैच खेले हैं ,  इन मैचों  में से भारतीय टीम ने 11 में जीत दर्ज की है।

IND vs WI 1st Test Dream 11:  इन खिलाड़ियों पर लगाए दांव, हो जाएंगे मालामाल
 

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम ने इस मैदान पर 13 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से  उसे कुल 4 मुकाबलों में जीत मिली है। दांबुला के मैदान पर कहीं ना कहीं टीम इंडिया भारी नजर आती है।

IND vs WI 1st Test Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे फ्री में लाइव देख पाएंगे पहला टेस्ट मैच
 

बता दें कि एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान,  श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें उतर रही हैं। नेपाल की टीम पहली दफा इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाली है।बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए   इस बार एशिया कप वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। भारत,पाकिस्तान  और नेपाल को एक ही ग्रुप के तहत रखा गया है।