IND vs WI 1st Test Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे फ्री में लाइव देख पाएंगे पहला टेस्ट मैच
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम बुधवार 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाली है।मुकाबला डोमिनिका के विंडस पार्क में भारतीय समय के हिसाब से शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा।भारत और वेस्टइंडीज के टेस्ट मैच को भारत में दूरदर्शन या डीडी स्पोर्ट्स टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में मैच देखा जा सकता है।
IND vs WI 1st Test: कितने बजे से शुरू होगा पहला टेस्ट मैच, जानिए क्या है टॉस का टाइमिंग

भारत और वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड जियो सिनेमा के जरिए कर सकते हैं। जियो सिनेमा ऐप पर भी मैच को फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। टेस्ट मैच के तहत जहां भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली है जबकि क्रैग ब्रैथवेट वेस्टइंडीज की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार ही रहा है।
IND vs WI 1ST Test: आज से खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच, जानिए कैसा रहेगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ हमेशा ही जलवा दिखाते हुए नजर आए है।बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच कुल 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इन मैचों में से जहां टीम इंडिया ने 22 और वेस्टइंडीज ने 30 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
IND vs WI 1ST Test: पहले टेस्ट में बारिश डालेगी ख़लल, जानिए पिच और मौसम का हाल

वहीं दोनों टीमों के बीच के 46 टेस्ट ड्रॉ के साथ खत्म हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत करने जा रही है।भारतीय खिलाड़ी एक महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर उतरेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा युवा खिलाड़ियों को भी मौका दे सकते हैं। यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन डेब्यू कर सकते हैं।


