×

Asia Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, विराट से पंगा लेने वाले खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
 

 

क्रिकेट न्यूज डेस्क। अफगानिस्तान ने एशिया कप के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।एशिया कप टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है, जबकि फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा।एशिया कप में अफगानिस्तान की टीम में स्टार खिलाड़ी नवीन उल हक को जगह नहीं मिली है, यह वही खिलाड़ी है जिसकी लड़ाई आईपीएल 2023 में विराट कोहली से हुई थी।नवीन उल हक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल में खेले थे, जबकि विराट कोहली आरसीबी का हिस्सा हैं।

World Cup-2023: वीरेंद्र सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, टूर्नामेंट में ये भारतीय खिलाड़ी बनाएगा सबसे ज्यादा
 

फैंस उम्मीद कर रहे थे कि एशिया कप में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच टक्कर देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।अफगानिस्तान ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेली। अफगानिस्तान का टीम का स्क्वाड पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से थोड़ा अलग है ।

Asia Cup 2023 के शुरू होने से पहले मचा हड़कंप, चार स्टार खिलाड़ी निकले पॉजिटिव
 

टीम में फरीद अहमद, अजमतुल्लाह उमरजई, शहीदुल्लाह कमाल और वफादर मोमंद जगह नहीं बना सके, जो पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेले थे।एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होनी है, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल को रखा गया है और ग्रुप -बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं।

World Cup 2023 के लिए Sourav Ganguly ने चुनी प्लेइंग XI, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका
 

अफगानिस्तान अपना पहला मैच 3 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के लाहौर में खेलेगी। टूर्नामेंट के मैच पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे। कुल 13 मुकाबलों में से 4 मैच पाकिस्तान और बाकी फाइनल समेत 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे।भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलेगी। भारत के पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार के बाद ही टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है।

एशिया कप के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड 

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, गुलबदीन नैब, करीम जनत, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, सुलिमान सफी, फजलहक फारूकी