×

AUS के खिलाफ इस खास रिकॉर्ड पर कब्जा जमाएंगे Ashwin, जानिए कितने विकेट की है दरकार
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिग्गज भारतीय स्पिनर आर अश्विन बड़ा और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। अश्विन के पास अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका रहने वाला है। अश्विन ने अब तक 88 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 24.30 की औसत से 449  विकेट अपने नाम किए हैं।

फैंस को लगा बड़ा झटका, Team India को World Champion बनाने वाले खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

आर अश्विन यदि एक विकेट लेते हैं तो उनके नाम टेस्ट में 450 विकेट दर्ज हो जाएंगे।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अश्विन एक विकेट लेते हैं तो वह टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।अश्विन अपने नाम यह उपलब्धि 89 वें टेस्ट मैच में हासिल कर लेंगे।

BCCI ने फैंस को दी बड़ी खुशख़बरी, अब फ्री में देख पाएंगे IND vs AUS टेस्ट सीरीज 
 


अश्विन यहां  पूर्व  भारतीय दिग्गज स्पिनर अश्विन का रिकॉर्ड  ध्वस्त कर सकते हैं। अनिल कुंबले ने 93 टेस्ट मैचों में  450 विकेट  हासिल किए थे।वैसे टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 450 विकेट लेने  का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है।  

AUS के खिलाफ आग उगलता है Virat Kohli का बल्ला, जानिए नागपुर में कैसा है रिकॉर्ड

मुथैया मुरलीधरन ने अपने 80 वें टेस्ट मैच में 450 विकेट पूरे कर लिए थे। वहीं कंगारू दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने 100 टेस्ट मैच में, शेन वॉर्न ने 101 टेस्ट मैच में और नाथन लियोन ने 112 टेस्ट मैच में 450  विकेट पूरे किए थे।अश्विन लंबे वक्त के बाद मैदान पर उतरने वाले हैं और उनकी टीम इंडिया के लिए भूमिका अहम रहने वाली है।भारतीय  पिचों पर स्पिनर को काफी मदद मिलती है और ऐसे में आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं।