×

Ashwin ने महारिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली, ऐसा करने वाले बने भारत के दूसरे गेंदबाज
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए आर अश्विन ने महारिकॉर्ड बना डाला । अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट के तहत 500 विकेट पूरे करने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है।अश्विन ने शुक्रवार को टेस्ट मैच के तहत जैक क्रॉली का पवेलियन भेजते हुए इतिहास रचने का काम किया।

IND vs ENG अश्विन टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, कुंबले -मैकग्राथ को छोड़ा पीछे
 

साथ वह यह कारनामा करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।ओवर ऑल बात  करें तो अश्विन से पहले आठ गेंदबाज टेस्ट में 500 विकेट का आंकड़ा पार कर चुके हैं।इस मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन  टॉप पर मौजूद हैं । उन्होंने 133 मैचों में 800 विकेट लिए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कुंबले हैं ।

Kane Williamson ने 32 वां टेस्ट शतक जड़ रचा इतिहास, ये दिग्गज छूट गए पीछे 
 

उनके नाम 132 टेस्ट में 610 विकेट हो गए हैं।यही नहीं सबसे बड़ा कारनामा यह किया है कि वह सबसे कम टेस्ट मैचों में 500 विकेट लेने वाले दूसरे  गेंदबाज बन गए हैं।उन्होंने भारत के  अनिल कुंबले, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया। अश्विन ने 98वें टेस्ट में 500वां विकेट लिया।

IND vs ENG 3rd Test Live पहली पारी में टीम इंडिया  ने बनाए 445 रन, रोहित-जडेजा ने जड़े शतक
 

कुंबले ने 105, वॉर्न ने 108 और मैक्ग्रा ने 110 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। मौजूदा टेस्ट सीरीज के तहत अश्विन शानदार फॉर्म में नजर आए है।पहले दो मैचों के तहत जब उन्होंने जलवा दिखाया था तो यही उम्मीद की जा  रही थी कि इस सीरीज के तीसरे मैच में टेस्ट क्रिकेट के तहत यह बड़ी उपलब्धि जरूर अपने नाम कर लेंगे।