Ashes Series इस खिलाड़ी को मौका न देने पर मुश्किल में इंग्लैंड, मेहमान टीम पर खड़े हुए सवाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम मुश्किल में फंस गई । मेहमान टीम टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 147 रनों पर जाकर ढेर हो गई। वहीं इसके जवाब में उतरी कंगारू टीम दूसरे दिन स्टंप तक 7 विकेट खोकर 343 रन बनाने में सफल रही ।
Virat Kohli से क्यों छीनी गई ODI की कप्तानी, BCCI के बॉस Sourav Ganguly ने किया खुलासा
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज पहले टेस्ट मैच में करीब 200 रनों की लीड ले ली है, वहीं कंगारू टीम के आगे इंग्लैंड मुश्किल में हैं। मुकाबले में इंग्लैंड को एक घातक गेंदबाज की कमी खल रही है जिसको मौका ना देकर मेहमान टीम ने गलती कर दी है।स्टुअर्ट ब्रॉड को मौका देने पर दिग्गज खिलाड़ियों ने इंग्लैंड पर सवाल खड़े किए हैं।
Ashes Series Aus vs Eng ट्रेविस हेड ने शतक जड़ रचा इतिहास, हासिल की बड़ी उपलब्धि
माइकल वॉन और फिल टॉफेनल जैसे दिग्गज ने स्टुअर्ट ब्रॉड को मौका न देने पर हैरानी जताई है। माइकल वॉन ने कहा कि, गाबा की पिच काफी अच्छी है। मैंने अपने समय में एशेज क्रिकेट को जितना देखा है उससे कहीं ज्यादा बेहतरीन पिच है ।वहीं इंग्लैंड की टेस्ट बल्लेबाजी ने लंबे समय से ऐसी पिचों का सामना नहीं किया है। मैं इस बात से हैरान हुआ कि वह इस पिच पर नहीं खेल रहे हैं।
Ashes में मचा बड़ा बवाल, दिग्गज खिलाड़ी अंपायर पर भड़के, जानिए पूरा मामला
पूर्व स्पिनर टफनेल ने जो रूट के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वह हैरान थे कि इंग्लैंड ने गाबा की हरी पिच पर गेंदबाजी की जगह बल्लेबाजी को चुना। बता दें कि जेम्स एंडरसन चोट की वजह से पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं और ऐसे में स्टुअर्ट ब्रॉड को मैदान पर होना चाहिए था। ब्रॉड 524 विकेट लेने के साथ दुनिया के छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।