Ashes Series Aus vs Eng ट्रेविस हेड ने शतक जड़ रचा इतिहास, हासिल की बड़ी उपलब्धि
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तहत ट्रेविस हेड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया । ट्रेविस हेड ने 95 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेली। इस दौरान 12 चौके और दो छक्के जड़े।
Virat Kohli से कप्तानी छीनने के बाद BCCI पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
उनकी इस पारी के दम पर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट खोकर 343 रन पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 196 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। ट्रेविस हेड के अलावा मिचेल स्टार्क नाबाद 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ट्रेविस हेड ने एशेज के 139 साल के इतिहास में तीसरा सबसे तेज शतक जड़ा है।
Ashes में मचा बड़ा बवाल, दिग्गज खिलाड़ी अंपायर पर भड़के, जानिए पूरा मामला
उन्होंने 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया । बता दें कि एशेज में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के नाम है। उन्होंने 2006 में पर्थ में केवल 57 गेंदों पर शतक पूरा किया था। यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी है।
Rohit sharma को ODI का कप्तान बनाए जाने पर पूर्व हेड कोच Ravi Shastri ने दिया बयान, कही ये बात
बता दें कि एशेज में गिलक्रिस्ट के बाद इंग्लैंड गिलबर्ट जैसप का नंबर आता है जिन्होंने 1902 में ओवल में 76 गेंदों में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। वहीं ट्रेविस हेड इस सूची के तहत तीसरे नंबर पर हैं जिसमें अगला नाम इयान बॉथम का है जिन्होंने 1982 मैनचेस्टर में 86 गेंदों में शतक जड़ा था। बता दें कि गाबा टेस्ट मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह से इंग्लैंड पर हावी नजर आ रही है।