Ashes 2023: जो रूट ने जड़ी 30 वीं टेस्ट सेंचुरी, इन दो दिग्गजों की कर डाली बराबरी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच एजेबस्टन में खेला जा रहा है।इस मुकाबले के तहत पूर्व कप्तान जो रूट ने बल्ले से धमाल मचाने का काम किया। उन्होंने पहले दिन नाबाद 118 रनों की पारी खेली। जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 30 वां शतक जड़ दिया।उनकी पारी के दम पर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी को 393 रन बनाकर 8 विकेट पर घोषित किया।
IND vs WI : वेस्टइंडीज दौरे पर इस घातक खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका, चार महीने से कर रहा इंतजार
जो रूट ने दमदार पारी खेलकर शतकों के मामले में महान डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने टेस्ट में 2 शतक जड़े थे।जो रूट ने अपनी 239 वीं टेस्ट में पारी 30 वां शतक लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने शतकों के मामले में पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन और वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी कर ली है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो रूट का बल्ला जमकर बोलता है।
World Cup 2023 से पहले हो गई बड़ी भविष्यवाणी, टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा होगी ये टीम
जो रूट ने कंगारू टीम के खिलाफ चौथा शतक लगाने का काम किया। साल 2013 से 2022 तक खेले गए 30 टेस्ट की 57 पारियों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2134 रन बनाए हैं।इस दौरान 180 उनका हाईस्कोर रहा है। जो रूट के ओवर ऑल टेस्ट करियर की बात करें तो रिकॉर्ड शानदार रहा है।
James Anderson महारिकॉर्ड पर जमाएंगे कब्जा, बस एशेज सीरीज में करना होगा ये काम
बता दें कि ओली पोप के आउट होने के बाद जो रूट बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने अच्छी लय दिखाई। जो रूट ने टेस्ट करियर का 59 वां अर्धशतक लगाया। इसके बाद उन्होंने एक छोर संभाले रखा और 145 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। वह 152 गेंदों में 118 रन बनाकर नाबाद रहे।उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर छठे विकेट लिए 121 रन की अच्छी साझेदारी की।