T20 WC David Warner को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने पर अख्तर ने खड़े किए सवाल, इस खिलाड़ी को बताया असली हकदार
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात देकर टी 20 विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया । खिताबी मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
हालांकि डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने पर शोएब अख्तर ने सवाल खड़े किए हैं। अख्तर की माने तो डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब नहीं दिया जाना चाहिए था बल्कि इसके असली हकदार तो पाकस्तान के कप्तान बाबर आजम थे।
अख्तर ने ट्विट कर लिखा, वास्तव में देखने के लिए उत्सुक था कि बाबर आजम मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने । निश्चित रूप से यह अनुचित निर्णय है। बता दें कि बाबर आजम टी 20 विश्व कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 6 मैचों में 126 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए। वहीं डेविड वॉर्नर की बात की जाए तो 7 मैचों में 289 रन बनाए। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी।
NZ vs AUS, T20 World Cup 2021 खिताबी मैच में टॉस होगा मैच का बॉस, जानिए आखिर क्यों
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को पहली बार विश्व कप ट्रॉफी दिलाने में डेविड वॉर्नर का अहम योगदान रहा है। इससे टूर्नामेंट से पहले वॉर्नर खराब फॉर्म से जूझ रहे थे । डेविड वॉर्नर को अपनी खराब फॉर्म की वजह से आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा था ।पर वह टूर्नामेंट में लय में लौटे । डेविड वॉर्नर ने टूर्नामेंट में बल्ले से घातक प्रदर्शन करते हुए अपने आलोचकों को करार जवाब दियाहै।