×

कप्तानी छिनने के बाद Virat Kohli पर गिरेगी गाज,  Playing XI से कटेगा पत्ता 
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 में बतौर कप्तान फ्लॉप होने के बाद विराट कोहली  इस वक्त फैंस के निशाने पर हैं । यही  नहीं     उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है।टी 20 विश्व कप के बाद विराट कोहली  टी 20 कप्तानी से हटने  वाले हैं।   विराट कोहली खुद ही टी 20 कप्तानी  छोड़ने  का ऐलान पहले ही  कर चुके हैं ।

 हो गया फैसला, Virat Kohli के बाद ये खिलाड़ी बनेगा  Team India का अलग T20 कप्तान 
 


ऐसे में न्यूजीलैंड के  खिलाफ  17 नवंबर से होने वाली टी 20 सीरीज में विराट कोहली  कप्तानी करते हुए नजर नहीं  आएंगे। कप्तानी   से हटने के बाद विराट कोहली की टी 20 प्रारूप के तहत   टीम में जगह भी खतरे में हैं। टी 20 विश्व कप के बाद विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है  और ऐसे में वह न्यूजीलैंड के खिलाफ   खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

T20 World Cup  क्रिकेट पंडितों की बड़ी भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल 

आने वाले समय में भी विराट कोहली टी 20 प्रारूप के तहत    बतौर बल्लेबाज  कितना मौका मिलता है  यह  देखना दिलचस्प होगा।   वैसे  विराट कोहली बतौर  कप्तान  भले ही फेल हों, लेकिन  उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती हैं। उनकी मौजूदगी भारतीय टीम के लिए हमेशा ही अहम रहने वाली है।

T20 WC छक्कों की बारिश कर  Shoaib Malik ने खेली तूफानी पारी,  वायरल हुआ Sania Mirza का रिएक्शन

टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद  बीसीसीआई  भी एक्शन  में होगा और कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं । विराट कोहली के बाद  अगला टी 20 कप्तान कौन होगा, यह देखना  काफी अहम रहने वाला है। विराट कोहली के  बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम चल  रहा हैं जो अगले टी 20 के कप्तान बन सकते हैं।