×

IPL 2022 खतरे में Yuzvendra Chahal की  Purple Cap , सूची में  इस गेंदबाज की हुई एंट्री

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022  के तहत पर्पल कैप की रेस में    सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज   उमरान मलिक की एंट्री हो गई है ।बता दें कि उमरान मलिक ने    गुजरात टाइटंस के   खिलाफ   पांच विकेट लेकर पर्पल  कैप की रेस में अपनी दावेदारी मजबूत की है। बता  दें कि वैसे तो   पर्पल कैप फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास है लेकिन  जिस तरह की फॉर्म में उमरान हैं।

IPL2022   'अंजान खिलाड़ी' ने मचाया धमाल, 20 वें ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाकर गेंदबाज के उड़ाए होश, देखें VIDEO
 


उस हिसाब से लगता है कि वह जल्द ही चहल से  पर्पल कैप छीन सकते हैं। पर्पल कैप की सूची में टॉप पर मौजूद युजवेंद्र चहल ने  अपने खेले 8 मैचों में 18विकेट लिए हैं। हैदराबाद  के खतरनाक बॉलर उमरान मलिक    पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं ।

GT vs SRH हार्दिक पांड्या के कंधे से जा लगी उमरान मलिक की घातक गेंद तो टेंशन में आ गई पत्नी नताशा

उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट झटके हैं । उनकी इस लंबी छलांग के पीछे का कारण ये रहा है कि उन्होंने गुजरात  टाइटंस के  खिलाफ आखिरी मैच में 5 विकेट  लिए । बता दें कि चहल और उमरान मलिक के अलावा टी नटराजन  ने भी अब तक शानदार प्रदर्शन किया है ।
 

टी  नटराजन पर्पल  कैप की रेस में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं  और उन्होंने 15 विकेट लिए हैं ।   इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के ड्वेन ब्रावो 14 विकेट के साथ अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं । वहीं  गुजरात टाइटंस के  मोहम्मद शमी के नाम  भी  13 विकेट हैं। पर्पल कैप की  रेस काफी रोमांचक होती दिख रही है। यह देखना बड़ा ही दिलचस्प रहने वाला है कि कौन सा खिलाड़ी पर्पल कैप को अपने नाम करता है। इन सभी गेंदबाजों के बीच पर्पल कैप  जीतने की जंग  जारी रहने वाली है।