×

Yuvraj Singh ने युवा क्रिकेटर को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, WC 2023 में टीम इंडिया के लिए ओपन करेगा ये खिलाड़ी  
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक स्टार खिलाड़ी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है । दरअसल युवराज सिंह का कहना है कि  शुभमन गिल अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप में पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं । एक कार्यक्रम में बात करते हुए युवराज सिंह ने कहा, मेरा मानना है कि शुभमन गिल बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उसके प्रदर्शन में निरंतरता है।

PAK vs ENG: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा
 

मुझे लगता है कि वह 2023  विश्व कप में भारत की ओर से पारी का आगाज करने के लिए प्रबल दावेदार है। बता दें कि युवराज सिंह पंजाब के युवा क्रिकेटरों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाते रहे हैं कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान युवराज सिंह ने  शुभमन गिल  के साथ समय बिताया था। युवराज सिंह ने  शुभमन गिल को बरीकी से देखा और वह इस युवा स्टार खिलाड़ी से प्रभावित हुए हैं।

IND vs BAN: भारत के लिए काल बने बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने जीत के बाद दिया बयान, जानिए क्या कहा 
 

युवराज सिंह ने कहा , शुभमन गिल बहुत कड़ी मेहनत करने वाला खिलाड़ी है और सभी अच्छी चीजों पर ध्यान देता है। मेरा मानना है कि अगले 10 वर्षों में वह दिग्गज खिलाड़ी बनेगा।

PAK पर ENG की जीत से Team India के लिए आई खुशख़बरी, जानिए आखिर  क्यों 
 

बता दें कि शुभमन गिल की अब तक भारतीय टीम में जगह स्थाई नहीं हो पाई है । हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम में उन्हें मौका दिया गया था ।शुभमन गिल को अगर मौके दिए जाते हैं  तो वह बतौर ओपनर टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं ।गिल आईपीएल में  बतौर ओपनर सफल रहे हैं। 2022 सीजन के तहत  शुभमन गिल ने  गुजरात  टाइटंस को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका अदा की।