×

महिला IPL की टीम की लगेगी बोली, इतने करोड़ हो सकता है फ्रेचाइंजीस का बेस प्राइस
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महिला आईपीएल 2023 का पहला संस्करण आयोजित की तैयारी में बीसीसीआई जुटा हुआ है । अगले साल मार्च में महिला आईपीएल का आयोजन कराने की योजना है । सामने आई जानकारी की माने तो पांच टीमों के लिए जल्द ही निविदा जारी करेगा । हर फ्रेंचाइजी के लिए आधार मू्ल्य 400 करोड़ रुपए रखा गया है।

IND vs NZ 3rd ODI कप्तान शिखर धवन अपने फैसले से चौकाएंगे, आखिरी वनडे में टीम इंडिया का ये होगा प्लेइंग XI
 


बोर्ड  के द्वारा जल्द ही ई-नीलामी के लिए निविदा दस्तावेज जारी करेगा । बता दें कि मुंबई में18 अक्टूबर 2022 को बीसीसीआई की हुई सालाना आम बैठक में महिला आईपीएल पर मुहर लगी थी। बीसीसीआई ने बयान में कहा गया था, यह पुष्टि  की गई टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा।

'ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई कायर नहीं', जानिए कंगारू कप्तान Pat Cummins ने क्यों कहा ऐसा

आम सभा ने महिला आईपीएल के संचालन को मंजूरी दी है।महिला आईपीएल में शामिल प्रत्येक टीम में अधिकतम अठारह खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं ।इन 18 खिलाड़ियों में से छह से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं होंगे। आईपीएल का आयोजन भी पुरुष आईपीएल की तर्ज पर यह टूर्नामेंट भी 20-20 ओवर का होगा ।

IND vs NZ 3rd ODI IND vs NZ 3rd ODI क्राइस्टचर्च में भारत की टक्कर होगी न्यूजीलैंड से, जानिए पिच और मौसम का हाल 

टूर्नामेंट में सभी टीमें 2-2 बार भिड़ेंगी ।टेबल टॉपर फाइनल के लिए सीधे जाएगी । इसके अलावा एलिमिनेटर में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच मैच होगा ।बता दें कि दुनिया  भर में महिला  लीग का  क्रेज बड़ा है ।  महिला  बिग बैश लीग का आयोजन 2016 से होरहा है। पिछले साल  इंग्लैंड में वीमेंस द हंड्रेड  खेला गया था।वहीं  पीसीबी अगले साल से वीमेंस लीग  का आयोजन करा सकती है।बीसीसीआई का पूरा प्लान यही है कि महिला आईपीएल को भी सफल  बनाया जाए। बोर्ड महिला क्रिकेट  बढ़ावा देने के लिए काफी काम कर रहा है।