Samachar Nama
×

IND vs NZ 3rd ODI क्राइस्टचर्च में भारत की टक्कर होगी न्यूजीलैंड से, जानिए पिच और मौसम का हाल 

IND vs NZ 3rd ODI

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमें क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में आमने -सामने होंगी। मुकाबले से पहले हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।कीवी टीम अगर आखिरी मैच जीतती है तो वह सीरीज अपने नाम करेगी।भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आखिरी वनडे मैच के तहत  क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान की पिच अहम होगी।

 IND vs NZ भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी भिड़ंत, बिना टीवी के कब और कैसे देखें तीसरा मैच लाइव

 IND vs NZ

टीम इंडिया ने आज तक यहां एक भी  वनडे मैच नहीं खेला है।इस मैदान पर वनडे में सर्वाधिक स्कोर बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमों  के नाम दर्ज है। दोनों ही टीमों ने यहां 341-341 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाबी हासिल की  है।इस मैदान पर सर्वाधिक लक्ष्य का पीछा बांग्लादेश ने किया है।

IND vs NZ भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की परफेक्ट ड्रीम 11 टीम, इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं Fantasy Team

 IND vs NZ

पिछले साल कीवी टीम के खिलाफ बांग्लादेश ने 275 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था।क्राइस्टचर्च में बुधवार को बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है । तेज बारिश ना सही  लेकिन बौछारों की पूरी उम्मीद है ।अगर तापमान की बात करें तो यहां बुधवार  को अधिकतम  20 डिग्री सेंटीग्रेड  और न्यूनतम  तापमान 11 डिग्री सेंटीग्रेड  तक  रह सकता है ।

 IND VS NZ संजू सैमसन और ऋषभ पंत में से किसे मिलना चाहिए प्लेइंग XI में मौका, जानिए न्यूजीलैंड के दिग्गज का जवाब

 IND vs NZ

भारत और न्यूजीलैंड का आखिरी वनडे डे -नाइट होगा और ऐसे में शाम ठंड भी रहेगी।तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया  को 7 विकेट से हार मिली थी। वहीं  दूसरा मुकाबला  बारिश की वजह से  रद्द रहा था। भारत आखिरी वनडे जीतकर सीरीज  में हारने सा बचना चाहेगा। दूसरे मैच के रद्द होने के बाद से टीम इंडिया  सीरीज जीतने से चूक गई है।

 IND vs NZ

Share this story