×

क्या बांग्लादेश दौरे से बाहर होंगे Rohit Sharma, हिटमैन ने खुद दिया चोट पर बड़ा अपडेट

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा को फील्डिंग करते हुए चोट का सामना करना पड़ा। रोहित के शर्मा के हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी,  जिसके चलते वह बांग्लादेश के खिलाफ बतौर ओपनर खेलने नहीं उतरे । बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया जब मुश्किल में फंसी तो कप्तान रोहित शर्मा को 9 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा ।

बांग्लादेश के खिलाफ Team India की शर्मनाक हार के बाद मचा हड़कंप,  BCCI ने लिया बड़ा फैसला 
 


दबाव की परिस्थितियों में हिटमैन ने 28 गेंदों में 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली  रोहित शर्मा ने शानदार पारी तो खेली, लेकिन वह टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके।टीम इंडिया को आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला और सीरीज तो गंवाई है, वहीं कप्तान रोहित शर्मा की चोट ने भी टेंशन बढ़ाई है।वैसे बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद रोहित ने अपनी चोट पर खुद बड़ा अपडेट दिया ।

रोहित शर्मा ने कहा, यह अंगूठे की  चोट बहुत बड़ी नहीं है। कुछ डिस्लोकेट है और कुछ टांके आए हैं।सौभाग्य से,फ्रैक्चर नहीं था और इसलिए  मैं बल्लेबाजी करने में सक्षम था। रोहित शर्मा ने भारत के अन्य खिलाड़ियों की चोटों  को लेकर भी  चिंता जाहिर की है।

बांग्लादेश दौरे पर Team India को तगड़ा झटका, Rohit Sharma समेत ये तीन खिलाड़ी ODI सीरीज से हुए बाहर

बता दें कि दूसरे वनडे मैच के तहत ही तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी चोट का सामना करना पड़ा ।रोहित शर्मा ने आगे कहा, जब वे भारत के लिए खेलने आते हैं तो उन्हें 100 प्रतिशत से अधिक फिट रहने की जरूरत है ।हमें उनके वर्कलोड पर नजर रखने की जरूरत है , क्योंकि हम देश के लिए खेलने के लिए खिलाड़ियों को आधा  फिट नहीं रख सकते।

IND vs BAN :  टीम इंडिया को दूसरे वनडे में मिली शर्मनाक शिकस्त, ये रहे हार के 5 बड़े गुनहगार