ENG के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में क्यों मिली हार, PAK कप्तान Babar Azam ने बताया ये कारण
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 26 रनों से करारी हार मिली।इस सीरीज के पहले मैच में भी बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को हार मिली थी।ऐसे में पाकिस्तान ने अपने घर पर टेस्ट सीरीज गंवा दी है।दूसरे टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद पाक कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया ।
IND vs BAN: द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकता है ये बांग्लादेशी बल्लेबा, बस चाहिएं इतने रन
साथ ही उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि क्यों उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा ? पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 355 रनों का लक्ष्य था, लेकिन इसके जवाब में टीम 328 रन ही बना की।पाकिस्तान ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे और इस कारण वह मैच में पिछड़ गई थी।
Team India के लिए बहुत बुरी ख़बर, घातक तेज गेंदबाज पहुंचा हॉस्पिटल
हार को लेकर बात करते हुए बाबर आजम ने कहा, हमें जीतने के कई मौके मिले, लेकिन हम एक टीम के रूप में उन्हें भुना नहीं सके। हमें चौथे दिन भी मौका मिला था, लेकिन हम फिनिशिंग तक नहीं ले जा पाए। साथ ही उन्होंने कहा, हमारे अहम गेंदबाज फिट नहीं थे, जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा लेकिन यह कोई बहाना नहीं है।
IND vs BAN: टेस्ट में भारत-बांग्लादेश में से किसका पलड़ा रहा है भारी, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हम अच्छा नहीं खेल पाए। सीरीजका आखिरी टेस्ट मैच 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा, जहां पाकिस्तान की टीम अपनी लाज बचानी उतरेगी। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के दो मैच गंवाने के साथ ही पाकिस्तान के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है।