×

Suryakumar Yadav को वनडे टीम की प्लेइंग xi में क्यों नहीं मिली रही है जगह, जानिए बड़ी वजह 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। सूर्यकुमार यादव टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज हैं । सूर्या का टी 20 के तहत लगातार जलवा रहा है ।यही नहीं सूर्यकुमार यादव लगातार दिग्गजों से तारीफ बटोर रहे हैं। इन दिनों भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है ।इस सीरीज के तहत टीम का हिस्सा सूर्यकुमार हैं तो सही,लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन के तहत मौका नहीं मिल रहा है ।

Team India को मिल गया Bumrah जैसा घातक गेंदबाज, श्रीलंका के खिलाफ किया घातक प्रदर्शन
 


 श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के तहत सूर्यकुमार यादव को  मौका नहीं मिल रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आखिर क्यों वनडे के तहत प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल रहा है। सूर्यकुमार यादव के लिए बड़ी रुकावट श्रेयस अय्यर रहे हैं । श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के तहत श्रेयस अय्यर भले ही बड़ी पारी ना खेल पाएं , लेकिन वनडे के तहत उनके आंकड़े अच्छे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ Kuldeep Yadav ने रचा इतिहास , 3 विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग  इलेवन में तब ही मौका मिल पाएगा जब अय्यर चोटिल हों, या फिर टीम से बाहर हो जाते हैं। सूर्यकुमार यादव के वनडे अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो वह ठीक ठाक ही रहा है। सूर्यकुमार यादव ने अब तक 16 वनडे मैच खेले हैं और इसमें उनके नाम 384 रन हैं ।

सूर्या ने दो बार 50 से ज्यादा आंकड़ा पार किया है। वनडे में सूर्यकुमार यादव का औसत 32 का है ।वहीं  वे 100 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं।उनका सर्वाधिक स्कोर 64 का रहा है । सूर्यकुमार यादव को वनडे के तहत  मौका मिलना जरूरी  है तब जाकर ही उनके प्रदर्शन का विशलेषण किया जा सके। श्रीलंका यादव टीम इंडिया के मध्यक्रम को  वनडे के तहत भी मजबूत कर सकते हैं,जैसे उन्होंने टी20 टीम में किया है।

Virat Kohli के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं ब्रायन लारा का रिकॉर्ड