×

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके MS Dhoni आखिर क्यों लीजेंड टूर्नामेंट में नहीं लेते हैं हिस्सा, जानिए वजह

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास  लिया था । धोनी   इंटरनेशनल क्रिकेट  से संन्यास लेने के बाद आईपीएल में खेलते हैं लेकिन   बाकी लीजेंड लीग में हिस्सा नहीं लेते हैं। फैंस के दिमाग में भी यह सवाल आता  है कि महेंद्र सिंह धोनी आखिर क्यों लीजेंड लीग में भाग नहीं लेते हैं ?

IND vs AUS नागपुर से आई बुरी ख़बर, दूसरे टी 20 मैच  पर मंडराया रद्द होने का खतरा


बता दें कि  बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों  को बीसीसीआई  की छत्र छाया   के बाहर  अगर किसी  अन्य टीम के लिए खेलना होता है या कोच की  भूमिका निभानी होती है तो उस   खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट के सभी  प्रारूप  से संन्यास लेने पड़ता  चूंकि   धोनी आईपीएल खेलते हैं ।

Breaking, IND vs AUS 2nd T20I Live  मैच में गीली आउटफील्ड के कारण टॉस में देरी, जानिए  कितने बजे तक शुरु हो सकता है मुकाबला

इस कारण ही उन्हें  लीजेंड क्रिकेट  टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं है। अगर धोनी को  लीजेंड लीग में खेलना है तो उन्हें आईपीएल से भी संन्यास लेना होगा।वैसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद  भी महेंद्र सिंह धोनी का जलवा  आईपीएल में देखने को मिल रहा है   फैंस के लिए यही अच्छी बात है। आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर  रहे हैं ।आईपीएल 2023 के तहत भी  महेंद्र सिंह  धोनी  खेलते हुए नजर आएंगे।

IND vs AUS दूसरे टी 20 मैच से पहले उजागर हुई Team India की बड़ी कमजोरी, जानकर चौंक जाएंगे
 

भारतीय क्रिकेट के सबसे अनुभवी  खिलाड़ियों में से एक हैं महेंद्र  सिंह धोनी जो आईपीएल में खेल रहे हैं।महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अब तक  234 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 4978 रन बनाए हैं ।इस दौरान   24 अर्धशतक उन्होने लगाए हैं।अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत धोनी के नाम  90 टेस्ट मैचों में 4876  और वनडे में 350 मैचों में 10773 रन  दर्ज हैं।