×

Shreyas Iyer के हाथ पर क्यों बना हुआ है K-Sticker, जानिये पूरी डिटेल

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। स्टार बल्लेबाज   श्रेयस अय्यर अपने हाथ  पर एक  K-Sticker चिपकाकर खेलते हैं। आईपीएल के वक्त  भी उनके हाथ पर ये नजर आया था । हालांकि फैंस के मन में  सवाल यह  है  कि श्रेयस अय्यर क्यों  K-Sticker को चिपाकर खेलते हैं। वैसे आपको बता दें कि    स्टीकर  का संबंध केकेआर से नहीं है।   श्रेयस किसी  मुहिम के चलते   K-Sticker पहनते हैं ।  यह एक फिटनेस गैजेट है जो  रियल  टाइम   ब्लड ग्लूकोस की मॉनिटिरिंग  के साथ-साथ अन्य कई हेल्थ  अपडेट्स देता है।

IND vs SA इस खिलाड़ी पर गिरेगी गाज, दूसरे T20 की प्लेइंग XI से होगा बाहर
 


आपको बता दें कि  बैंगलुरु के एक  'अल्ट्राह्यूमन'   के  नाम के एक स्टार्टअप  ने इसे तैयार  किया है। अय्यर का इस  स्टार्टअप के  साथ टाई- अप हुआ है और तभी से वह यह  प्रोडक्ट  पहनकर खेलते नजर आते हैं।इस प्रोडक्ट   का  नाम 'अल्ट्राह्यूमन एम-1'  है । यह गैजेट   आईफोन के एप अल्ट्राह्यूमन'  से जुड़ा हाता  है जिसके जरिए हेल्थ अपडेट्स ले सकते हैं।

LIVE PAK vs WI 2nd ODI  पाकिस्तान ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

यह गैजेट  ब्लड ग्लूकोज  के साथ-साथ अन्य बायो मार्कर  को ट्रैक   कर मेटबॉलिक  पर फोकस करता है ।इस गैजेट में बायो सेंसर होते हैं जिन्हें आपके ट्राईशेप पर चिपकाना होता है। जिन लोग का  ब्लड ग्लूकोज   लेवल हर मिनट बदलता है उनके लिए यह गैजेट बेहद काम की चीज है ।

IND vs SA पहले ही टी 20 मैच में क्यों हारा भारत, सामने आईं दो बड़ी वजहें

यह बताता है कि   आपके अंदर कितनी  एनर्जी बाकी है ।कब आपको सोना चाहिए, कब आपको   खाना चाहिए और कब  आपको वर्कआउट  करना  चाहिए।बता दें कि  श्रेयस अय्यर इन दिनों  दक्षिण  अफ्रीका के  खिलाफ टी 20 सीरीज का हिस्सा हैं।  हालांकि    सीरीज के पहले मैच में  श्रेयस अय्यर कुछ कमाल नहीं कर सके  और उन्होंने खराब फील्डिंग भी की।