×

RR vs GT Ashwin ने नंबर तीन पर क्यों की बल्लेबाजी, कप्तान Sanju Samson ने बताया 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ  मैच में   राजस्थान रॉयल्स ने  नंबर तीन पर  आर अश्विन को बल्लेबाजी के लिए उतारकर सभी को  चौंका दिया ।मैच के बाद कप्तान संजू सैमसन ने  बताया   कि क्यों  आर अश्विन से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करवाई। मुकाबले में मिली  37 रनों  की हार के बाद  संजू सैमसन ने बताया कि  अश्विन को नंबर तीन पर खिलाने की प्लानिंग  राजस्थान नीलामी के समय  से कर रहा था ।

 IPL 2022 RR vs GT इस स्टार खिलाड़ी का फ्लॉप शो देख भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास
 


साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि     वह टीम के लिए नंबर  चार -पांच पर बल्लेबाजी  के लिए  तैयार हैं। मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान के सामने 193 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था जिसे वह हासिल  नहीं कर सकी। मुकाबले के बाद   कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि आप कह सकते हैं कि हमने  15-20 रन  अधिक दे दिए थे लेकिन आपको  उनके बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा  ।

IPL 2022 Hardik Pandya ने अपने 'रॉकेट थ्रो' से  स्टंप के  किए दो टुकड़े, जमकर वायरल हो रहा VIDEO

मुझे लगता है कि  अगर हमें हमारे पास  विकेट शेष होते तो हम इस लक्ष्य  को हासिल कर सकते थे । हम रन रेट के मामले में    आगे थे लेकिन बात  विकेटों की थी ट्रेंट बोल्ट आखिरी ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे हमें इस मैच में उनकी कमी खली ।

IPL 2022  राजस्थान को मात देकर में Points Table टॉप पर पहुंची गुजरात, जानें बाकी टीमों का हाल

उनका अनुभव  और पावरप्ले  में उनके कौशल को हमने मिस किया। वह जल्द से जल्द वापस आ जाएंगे। हार्दिक पांड्या का अच्छा दिन था ।  उन्होंने अच्छी बल्लेबाज़ी की, गेंदबाज़ी की और फ़ील्डिंग में लाजवाब प्रदर्शन किया।संजू सैमसन ने यह भी जाहिर  किया है कि उनकीटीम अगले मैच में वापसी  करेगी।गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कहीं ना कहीं प्लेऑफ की  अपनी दावेदारी मजबूत  की है।