×

IPL 2022  के फाइनल में क्यों पहुंची गुजरात टाइटंस, ये हैं तीन बड़े कारण 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।।आईपीएल 2022 में डेब्यू सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस  पहले क्वालिफायर मैच  के तहत    राजस्थान रॉयल्स को मात देकर  फाइनल में पहुंच गई है । हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने  दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच के तहत  जगह बनाई है।वैसे हम यहां  तीन कारण गिनाने जा रहे हैं  क्यों  गुजरात टाइटंस की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है।

IPL 2022 में Jos Buttler का बल्ले से बड़ा कारनामा, कोहली-वॉर्नर के क्लब में हुए शामिल

 

पहला कारण   -  गुजरात टाइटंस की सफलता का  सबसे बड़ा कारण हार्दिक पांड्या  रहे हैं ।  हार्दिक पांड्या ने पूरे सीजन के तहत शानदार कप्तानी तो की है , साथ ही  उनका ऑलराउंडर  प्रदर्शन भी जारी रहा है।  हार्दिक पांड्या ने मौजूदा सीजन के  तहत शानदार  कप्तानी करने के साथ ही बल्ले  और गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया।

IPL 2022 Rishabh Pant के समर्थन में आए Sourav Ganguly, दिया बड़ा बयान

दूसरा कारण -    गुजरात टाइटंस  की टीम बाकी की तुलना में काफी संतुलित रही है ।  गुजरात ने  मेगा ऑक्शन में जिन  खिलाड़ियों पर दांव  लगाया, वह उम्मीदों  पर खरे उतरे  हैं। इस सीजन के तहत हार्दिक पांड्या की शानदार कप्तानी रही, वहीं टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने भी अपना योगदान दिया।

IPL में बेटे Arjun Tendulkar को खेलने का मौका ना मिलने पर अब Sachin Tendulkar ने तोड़ी चुप्पी

तीसरा कारण   - गुजरात टाइटंस  टूर्नामेंट में  धमाकेदार आगाज किया था । हार्दिक पांड्या की टीम ने   शुरुआती लगातार मैच जीतकर अपनी स्थिति काफी मजबूत  कर ली थी।यही वजह  रही कि गुजरात की टीम आसानी से प्लेऑफ में पहुंच पाई।यही नहीं उसने  अपनी लय को  जारी रखते हुए प्लेऑफ से  फाइनल  तक का सफर भी तय कर लिया है।हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस खिताब  जीतने के  भी प्रबल दावेदार है। जैसी  फॉर्म टीम के खिलाड़ी है, वह खिताबी मैच में वापसी टीम को चुनौती देंगे।