IPL 2022 में क्या गेंदबाजी करेंगे Hardik Pandya, जानिए खिलाड़ी ने क्या दिया जवाब
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय में खराब फिटनेस के चलते सवालों के घेरे में रहे हैं।इस वजह से ही पांड्या गेंदबाजी भी कम करते नजर आए हैं। आईपीएल 2022 के लिए हार्दिक पांड्या को अहमदाबाद ने बड़ी जिम्मेदारी दी और उन्हें कप्तान नियुक्त किया है।
IPL 2022 मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं होंगे ये तीन बड़े खिलाड़ी, जानिए क्यों हुए बाहर
ऐसे में सवाल है कि क्या हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 के तहत गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की ओर से आयोजित बातचीत में हार्दिक पांड्या ने कहा, वे सभी जानते हैं मैं किस स्तर पर हूं। इस बारे में सभी को जानकारी भी दे दी गई है ।
IPL 2022 Auction का हिस्सा होगा जिम्बाब्वे का यह एकमात्र खिलाड़ी, कहलाता है 'सुपरओवर का हीरो'
उन्होंने कहा, बल्लेबाज हार्दिक की तुलना में ऑलराउंडर हार्दिक सुनने में काफी अच्छा लगता है । वहीं हार्दिक से पूछा गया कि गेंदबाजी के हिसाब से वह खुद को कैसे परखते हैं तो उन्होंने कहा कि , यह देखना सभी के लिए एक आश्चर्य की तरह होगा ।मैं अभी अपने पत्ते नहीं खोलना चाहता हूं। हार्दिक पांड्या ने यह भी माना है कि एक ऑलराउंडर के रूप में प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं होना चुनौतीपूर्ण रहा है।
पिछले सीजन 15 करोड़ में बिकने वाला ये स्टार खिलाड़ी IPL 2022 मेगा ऑक्शन से हुआ बाहर
बता दें कि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी ना करने के चलते टी 20 विश्वकप के दौरान आलोचनाओं का शिकार हुए थे । माना जा रहा है कि आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या के पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका है । अहमदाबाद ने उन्हें टीम का नेतृत्व सौंपी है । बता दें कि आईपीएल 2022 से दो नई टीमें लीग में शामिल होने जा रही है।उसमें एक अहमदाबाद हैं।अहमदाबाद के पहले कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का मौका रहने वाला है।