×

T20 WC में Virat Kohli रचेंगे इतिहास, तोड़ सकते हैं ये तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं ।अब उनका टी 20 विश्व कप में भी जलवा देखने को मिल सकता है। टी 20 विश्व कप  में विराट कोहली दमदार प्रदर्शन करते हुए तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। विराट कोहली वर्ल्ड रिकॉर्ड तो अपने नाम करेंगे ही ,साथ ही रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ सकते हैं । इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया को अपने सफर की शुरुआत 23 अक्टूबर को करनी है ।  पहले  ही मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ंने वाली है। आईए जानते हैं कि कौन से तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड विराट कोहली रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

भारतीय फैंस ने अचानक की मांग, T20 World Cup टीम में इस घातक गेंदबाज को किया जाए शामिल
 

पहला रिकॉर्ड - विराट कोहली सबसे ज्यादा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं । रोहित शर्मा के खाते में 737 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय रन दर्ज हैं , वहीं विराट कोहली के खाते में 3713 रन दर्ज हैं।विराट कोहली जैसी फॉर्म में हैं,  वह रोहित शर्मा का  रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

IND vs SA  मैन ऑफ द सीरीज खिताब जीतने के बाद Mohammad Siraj ने खोला सफलता का राज

दूसरा रिकॉर्ड -टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने के मामले में विराट दो खिलाड़ियों से पीछे हैं ।पॉल स्टर्लिंग के खाते में 344 चौके हैं, वहीं रोहित के खाते में  337  चौके हैं। विराट कोहली अब तक 331 चौके लगा चुके हैं और अब वह दोनों खिलाड़ियों को आसानी से पीछे छोड़ सकते हैं।

T20 World Cup 2022 से पहले भारत को मिली बड़ी खुशख़बरी, इस खिलाड़ी ने पास किया फिटनेस टेस्ट
 

तीसरा  रिकॉर्ड -- टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर विदेशी बल्लेबाजों के प्रदर्शन की अगर बात करें तो औसत के मामले में  विराट से आगे इफ्तिखार अहमद, असेला गुनारत्ने और जेपी डुमिनी हैं। गुनारत्ने और डुमिनी इस टी 20 विश्व कप में नहीं खेलते दिखेंगे, इफ्तिखार हालांकि  पाकिस्तान की ओर से खेलेंगे, लेकिन उनकी फॉर्म कुछ खास नहीं है। बता दें कि विराट कोहली ने 64.42  की औसत से  ऑस्ट्रेलिया में 451 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय रन हैं । विराट औसत और बेहतर  कर  सकते हैं।